धोरों में सात दिन से दूल्हा ढूंढ़ रहा बींदणी 
28 अगस्त को बाड़मेर गई थी बारात, नारियल लाने वाला पंडित पुलिस गिरफ्त में 
बाड़मेर 
हीरादेसर से बाड़मेर शादी के लिए गया दूल्हा सात दिनों से धोरों में अपनी बींदणी को ढूंढ़ रहा है। उसके साथ सरपंच दूदाराम सहित गांव के मौजीज लोग व कुछ बाराती भी हैं। नारियल लाने वाला पंडित पुलिस के हत्थे चढ़ा है, उससे पूछताछ की जा रही है। इधर परिजनों ने एक बिचौलिए के स्थानीय पुलिस अधिकारी से परिचित होने के चलते पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि भोपालगढ़ क्षेत्र के हीरादेसर गांव से शादी के लिए बाड़मेर गए दूल्हा व बारातियों को न दुल्हन मिली और न ही उसके घरवाले। गांव के युवक अर्जुनराम पुत्र पाबुराम की वीरसिंह व जेठाराम नाम के दो बिचौलियों के माध्यम से बाड़मेर में शादी तय की थी। इसके लिए पौने चार लाख रुपए देना तय भी हुआ था। 25 अगस्त को नारियल भेजने पर दो लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया शेष राशि शादी के दिन देने का कहा गया। 28 अगस्त को अर्जुनराम बारात लेकर बाड़मेर पहुंचा। यहां होटल के बाहर दोनों बिचौलियों ने शेष राशि ले ली और कुछ देर में बारात बुलाने व फेरे दिलवाने का कहकर चले गए। काफी समय बाद भी कोई नहीं आया तो बाराती बिचौलियों के घर गए तो वहां ताला देख दंग रह गए। सारी रात उनकी तलाश की पर वे कहीं नहीं मिले। 
पुलिस को बताने पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया। पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने एसपी से बात की तब मामला दर्ज हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top