सोनिया की सभा में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा से रोष 
बाड़मेर
बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के लोकापर्ण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा पर विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया है। साथ ही चेतावनी दी है कि बाड़मेर के किसान नेताओं को तव्वजो नहीं देना कांगे्रस के लिए भारी पड़ेगा। किसान स्वाभिमान संगठन बाड़मेर के जिलाध्यक्ष श्रीयांशु चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा में किसान नेताओं की उपेक्षा को लेकर रविवार को महावीर पार्क में संगठन की बैठक आयोजित हुई। चौधरी ने बताया कि सभा में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, राज्यमंत्री अमीन खां व बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को उपेक्षित रखा गया है। यह जनता की भावनाओं के साथ कुठाराघात है। इसका जवाब आगामी चुनावों में जनता देगी। बैठक में उपेक्षा करने वालों को माफी मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तरह भारतीय युवक कांग्रेस के जोगाराम गोदारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया सभा में कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा से विभिन्न संगठनों में रोष है। आयोजकों ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को दूर रखा। जबकि जनता नेताओं को सुनना चाहती थी। गोदारा ने बताया कि माफी नहीं मांगी तो आंदोलन किया जाएगा। 
सोनिया की यात्रा से जनता को मिली निराशा: शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की बाड़मेर यात्रा के दौरान करोड़ों रुपए खर्च किए गए। जनता को उम्मीद थी कि सोनिया गांधी रिफाइनरी या अकाल राहत पैकेज की घोषणा जरूर करेगी। लेकिन सभा में किसी प्रकार की घोषणा नहीं करने से जनता को निराशा हाथ लगी। 
रावलोत ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी की ओर से बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के लोकापर्ण से प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। इस महत्ती योजना का लोकापर्ण प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कर सकते हैं। रावलोत ने बताया कि सभा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कर्मचारियों से भीड़ एकत्रित करवाई। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी की घोषणा को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री की ओर से बार बार आश्वासन देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद भी कोई घोषणा नहीं करने से लोगों को राहत नहीं मिली है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top