अब बढ़ेगा सिटी बसों का किराया! 

जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोट्र सर्विस(जेसीटीएस) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में गुरूवार को सिटी बसों का किराया बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान रोडवेज और सिटी में चलने वाली मिनी बसों के किराए में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है और संभवत: अब जेसीटीएस भी बसों के किराये में बढ़ोतरी से पीछे नहीं रहेगी। 
jaipur-city-bus
जानकारी के अनुसार जेसीटीएस के डायरेक्टर्स की बैठक में किराये की सभी दरों में 2 से 3 रूपए की बढ़ोतरी हो सकती है। ज्ञात हो कि जेसीटीएस की ओर से जयपुर में करीब 295 बसे चल रही है। इनमें नॉन एसी,एसी लॉ फ्लोर बसें,मिनी बसें और उपनगरिय परिवहन सेवा की बसें भी शामिल हैं। 

ये है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स

चेयरमैन-राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चेयरमैन
डायरेक्टर-जयपुर विकास प्राधीकरण के कमीश्नर
डायरेक्टर-जयपुर नगर निगम के सीईओ
डायरेक्टर-राजस्थान सरकार के वित्त सचिव(एक्सपेंडिचर)
मैनेजिंग डायरेक्टर-जयपुर विकास प्राधीकरण के सचिव


नॉन एसी बस किराया

0 से 4 किलोमीटर तक 6 रूपए
4 से 12 किलोमीटर तक 10 रूपए
12 से 25 किलोमीटर तक 12 रूपए
25 किलोमीटर से अघिक 18 रूपए


(डेली सिंगल डेली पास- 40 रूपए,डेली दंपती पास- 50 रूपए,डेली चाइल्ड पास(12 वर्ष से कम)- 25 रूपए और मासिक पास- 600 रूपए)


एसी बस किराया

0 से 5 किलोमीटर तक 10 रूपए
5 से 10 किलोमीटर तक 15 रूपए
10 से 15 किलोमीटर तक 20 रूपए
15 से 20 किलोमीटर तक 25 रूपए
20 और अघिक किलोमीटर 30 रूपए

उप-नगरिय रूट बस किराया


0 से 4 किलोमीटर तक 6 रूपए
12 से 25 किलोमीटर तक 12 रूपए
25 से 35 किलोमीटर तक 18 रूपए और
35 किलोमीटर से अघिक पर 23 रूपए

(मासिक पास - 450 रूपए/650 रूपए/850 रूपए)

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top