राजस्थान में बस सफर हो सकता है महंगा
जयपुर।
डीजल के दाम में 5 रूपए की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के लोगों को बस में सफर के लिए जेब ढीली करनी पड़ सकती है। राजस्थान रोडवेज बस किराए में बढ़ोतरी पर विचार कर रहा है।
15 दिन पहले भेजा था प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक रोडवेज प्रबंधन ने करीब 15-20 दिन पहले किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा था लेकिन सरकार महंगाई के दौर में इस प्रस्ताव पर विचार करने के पक्ष में नहीं थी लेकिन डीजल की कीमतें बढ़ने की सूचना के साथ ही गुरूवार को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर व रोडवेज के आलाघिकारियों के बीच बैठक हुई है। जिसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि जल्द किराया बढ़ाया जा सकता है। रोडवेज सीएमडी का कहना है कि इस संबंध में विचार चल रहा है। मिनी बस वाले भी ताक में
मिनी बस यूनियनें लंबे समय से किराया बढ़ाने की मांग करती आई है लेकिन डीजल की कीमतों में ज्यादा इजाफा न होने के कारण किराया वृद्धि रूक जाती थी लेकिन इस बार मिनी बस चालक आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। राजस्थान मिनी बस ऑपरेटर्स यूनियन के अनुसार दो रूपए प्रति किमी की किराया वृद्धि की मांग की जा सकती है।
ऑटोरिक्शा की झिक-झिक
ऑटो चालक यूनियनों ने भी किराया बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। जयपुर जिला न्यू पिंकसिटी ऑटो चालक संघ के सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि मीटर रेट रिवाइज करने की मांग की जाएगी। अब 20 रूपए डाउन और 10 रूपए प्रतिकिमी मीटर की दर रखे जाने की मांग होगी। फिलहाल यूनियन की ओर से डीजल कीमत वृद्धि के विरोध में शहीद स्मारक से बड़ी चौपड़ तक रैली निकाली जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें