कोलगेट-महंगाई पर भाजपा का धरना 
जयपुर। 
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने कोल ब्लॉक आवंटन तथा डीजल एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को दोपहर में सांकेतिक धरना दिया। अंबेडकर सर्कल पर आयोजित इस धरने में प्रदेश,शहर पदाघिकारी और विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

साइकिल पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष
dharana-bjp
धरना स्थल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरण चतुर्वेदी साइकिल से पहुंचे। उन्होंने कहा कि घोटालों से त्रस्त केन्द्र सरकार ने अब डीजल एवं रसोई के दाम बढाकर देश को सत्तर के दशक में पहुंचाने का संदेश दिया हैं। 

गांव-गांव तक पहुंचाएंगे आवाज
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार,महंगाई एवं घोटालों से तंग आ चुकी जनता की आवाज बनकर यह धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया है वह लोगों के साथ मिलकर गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी तक लोगों को जागृत कर भ्रष्ट सरकार को उखाड फैकेने का प्रयास करेंगे।

पीएम के इस्तीफे की मांग
पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने कहा कि कोल ब्लाक आवंटन आदि मामलों में नाकाम साबित हो रहे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार के घोटालों. भ्रष्टाचार. महंगाई आदि मुद्दों के बारे में लोगों को चेताया जाएगा तथा उनका संघर्ष केन्द्र सरकार के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा। भाजपा के संसद नहीं चलने देने के मामले में सिंह ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहर से अब तक इससे पहले किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नियंत्रक लेखामहापरीक्षक(कैग) जैसी संस्था की कभी सीधे उपेक्षा नहीं की जो इस बार की गई हैं।

कांग्रेस की बयान बाजी दुर्भाग्यपूर्ण
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इन मुद्दों पर कांग्रेस की बयानबाजी को बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बयानबाजी की बजाए अब दोनों प्रमुख पार्टियों को आमने सामने आकर बात करनी चाहिए। कोल आवंटन का मुद्दा इतना गहराने के बावजूद प्रधानमंत्री चुप बैठे हैं। इस मौके सांसद अर्जुन राम मेघवाल,पूर्व मंत्री सांवरमल जाट तथा पार्टी के अन्य कई नेता धरनास्थल पर मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top