टीम इण्डिया के कोच बनना चाहते हैं गांगुली 

नई दिल्ली। 
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इण्डिया का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। अब देखना है कि बीसीसीआई उन्हें कोच नियुक्त करती है या नहीं। गांगुली अभी तक विदेशी कोच की वकालत करते रहे हैं लेकिन रिटायरमेंट के चार साल बाद उन्होंने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। गांगुली ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि निश्चित रूप में मैं कोच बनना चाहता हूं लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि भविष्य में क्या होता है? 
अगर बीसीसीआई को लगता है कि मैं अच्छा कोच साबित हो सकता हूं तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं खिलाडियों की क्षमता,उनके फॉर्म और विकास में काफी बदलाव ला सकता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है कि कप्तान टीम का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य होता है। उसे काम करने की आजादी होनी चाहिए। कप्तान को कुछ फैसले मैदान के अंदर लेने होते हैं। जब मैं पांच-छह साल के लिए कप्तान था तब कई ऎसे मौके आए जब मैंने टीम मीटिंग से अलग हालात के मुताबिक मैदान पर फैसले लिए। कोच सिर्फ कप्तान की मदद करता है और खिलाडियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top