भंवरी की बेटी का खर्चा उठा रहे थे मलखान 

जोधपुर। 
लूणी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने एएनएम भंवरी देवी से अपने रिश्तों को कबूल लिया है। उनके वकील हेमंत नाहटा ने बुधवार को कोर्ट में चार्ज बहस के दौरान बताया कि मलखान भंवरी से प्यार करते थे। 
भंवरी और मलखान के रिश्ते की बात भाई परसराम, बहन इंद्रा सहित पूरा परिवार जानता था। दोनों के रिश्ते और संबंध की जानकारी पूरी दुनिया को थी। ऎसे में भंवरी से संबंधों को उजागर करने की धमकी देकर मलखान को ब्ल्ौकमेल किया ही नहीं जा सकता था। 
भंवरी के ब्लैकमैल करने का डर उन लोगों को था, जिनका रिश्ता छुपा हुआ था और जिनकी सीडी भंवरी के लॉकर से मिली थी। ऎसे में भंवरी की कथित हत्या अपहरण में मलखान या उसके परिवार की कोई भूमिका नहीं हो सकती है। 
मलखान से भंवरी की एक बेटी भी थी। भंवरी मलखान को ब्लैकमेल नहीं कर रही थी क्योंकि वे उसकी बच्ची का खर्चा उठा रहे थे। मलखान के विधायक बनने पर भंवरी ने अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर चादर चढ़ाई थी। भंवरी के बच्ची को जन्म देने पर मलखान खुशी का इजहार करने अस्पताल गए थे। इससे पता चलता है कि मलखान ने बच्ची को उनकी संतान के तौर पर स्वीकार कर लिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top