रेलवे स्टेशन पर लूटी महिला की अस्मत
नई दिल्ली।
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि छोटी बहन जब लॉकर रूम की तरफ गई तभी दोनों आरोपी बड़ी बहन के पास पहुंचे। उन्होंने पीडिता से स्टेशन के दूसरे माले पर चलने को कहा,जहां वीआईपी के लिए वेटिंग रूम है। दोनों पीडिता को 201 रूम में ले गए और वहां बलात्कार किया। पुलिस इस दावे की जांच कर रही है कि पीडिता हवन सिंह को जानती थी। हवन सिंह तिलक नगर इलाके में रहता है।
8 वीं रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशन फोर्स में तैनात पिंटू सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी (क्राइम एंड रेलवे)संजय जैन ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि हुई है। दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी में इसलिए देरी हुई क्योंकि पीडिता ने विरोधाभासी बयान दिए थे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पीडिता और दोनों आरोपियों के बीच 7 लाख रूपए को लेकर विवाद चल रहा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें