आरटेट देने वालो के लिए खुशखबरी, पेपर व ओएमआर शीट की कॉपी भी मिलेगी
पिछले साल अभ्यर्थियों को न तो पेपर दिया गया था और न ही ओएमआरशीट की कॉपी उपलब्ध कराई गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थी यह तक नहीं जान सके थे कि उन्होंने कहां-कहां गलतियां की। इस मामले में कई याचिकाएं भी कोर्ट में लगी थी। तमाम विवादों के बीच आरटेट 2012 में पेपर देने के साथ-साथ ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी दी जाएगी। परीक्षा में 31 हजार 480 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
'आरटेट की सभी तैयारियां आखिरी दौर में है। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ नकल रोकने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार अभ्यर्थियों को पेपर व ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी भी दी जाएगी।'
अरुण माथुर, एडीईओ
माध्यमिक शिक्षा विभाग
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें