आरटेट देने वालो के लिए खुशखबरी, पेपर व ओएमआर शीट की कॉपी भी मिलेगी

आरटेट देने वाले परीक्षार्थियों को इस बार पेपर भी मिलेगा। इसके अलावा ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी भी साथ ले जा सकेंगे। पिछले साल हुई आरटेट से सबक लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह व्यवस्था इस बार से लागू कर दी है। 
पिछले साल अभ्यर्थियों को न तो पेपर दिया गया था और न ही ओएमआरशीट की कॉपी उपलब्ध कराई गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थी यह तक नहीं जान सके थे कि उन्होंने कहां-कहां गलतियां की। इस मामले में कई याचिकाएं भी कोर्ट में लगी थी। तमाम विवादों के बीच आरटेट 2012 में पेपर देने के साथ-साथ ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी दी जाएगी। परीक्षा में 31 हजार 480 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
'आरटेट की सभी तैयारियां आखिरी दौर में है। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ नकल रोकने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार अभ्यर्थियों को पेपर व ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी भी दी जाएगी।'
अरुण माथुर, एडीईओ
माध्यमिक शिक्षा विभाग

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top