जयपुर में डॉक्टर छुट्टी पर,मरीज बेहाल 
जयपुर। 
मेडिकल प्री-पीजी परीक्षा पैर्टन में बदलाव की मांग को लेकर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के रेजीडेंट्स गुरूवार सुबह से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए। 
डॉक्टरों के अवकाश पर जाने से एमएसएम मेडिकल कॉलेज व संबद्घ चारों अस्पतालों में आउटडोर शुरू होते ही व्यवस्थाएं चरमरा गई। हालांकि अस्पतालों के अधीक्षकों ने दावा किया है कि व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।
रेजीडेंट्स नहीं होने से एसएमएस अस्पताल के धन्वंतरि आउटडोर में व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई। हालांकि कुछ विभागों में वरिष्ठ चिकित्सकों ने कमान संभालने का प्रयास किया लेकिन मरीजों की भीड़ के आगे थोड़ी ही देर बाद वे भी बेबस नजर आए। 
कुछ वरिष्ठ चिकित्सक तो आउटडोर में मरीजों की भीड़ से ही उलझते दिखे। मेडिसिन, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की आपा-धापी मची हुई है। वार्डो में भी हालात ठीक नहीं थे। मरीजों की रूटीन जांच नहीं लिखी गई। वहीं दवाओं के प्रेस्क्रिप्शन भी नहीं लिखे गए। 
रेजीडेंट्स नहीं होने के कारण न्यूरो सर्जरी, सीटी सर्जरी, आर्थोपेडिक विभागों में बडे ऑपरेशन टाल दिए गए। महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल,चांदपोल,जेकेलोन अस्पताल में आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन अस्पतालों में भी बड़े ऑपरेशन टाल दिए गए और आउटडोर में वरिष्ठ चिकित्सकों ने कमान संभाली।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top