बैंसला का महापड़ाव स्थगित
जयपुर।
सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर राजस्थान में करौली जिले के पांचना बांध पर पिछले तीन दिन से चल रहा महापड़ाव गुरूवार को स्थगित हो गया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने महापडाव स्थल पर इस आशय की घोषणा की।
डा. बैसला ने कहा कि 15 दिन का समय मांगने की राज्य सरकार की मंशा उचित है तथा इसके बाद समीक्षा के लिए हम यहां फिर एकत्रित होंगे। महापड़ाव में आज दिन भर गुर्जरों की मांगों पर सकारात्मक रख दिखाने की राज्य सरकार की मंशा पर भरोसा करते हुए गुर्जर नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रही है लिहाजा उसे 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए।उल्लेखनीय है कि गुर्जर नेताओं के साथ बु धवार को हुई बातचीत में राज्य सरकार ने 15 दिन का समय मांगा था। महापडाव में दिन भर इसी मुद्दे पर विचार विमर्श चलता रहा तथा देर शाम तक इसे मंजूर कर लिया। दूसरी तरफ कैलाई के देवनारायण मंदिर पर बुधवार को हुई संयुक्त आरक्षण संघर्ष समिति एक माह बाद दिल्ली और जयपुर कूच करने का निर्णय ले चुकी है। यह समिति कर्नल बैंसला के विचारों से अलग है। संसदीय सचिव राजेन्द्र सिंह विधूडी भी गुर्जरों की मांगों को लेकर पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें