सल्लू संग रोमांस का मौका गंवाया इलियाना! 
मुम्बई। 
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज ने फिल्म "वांटेड" में काम करने से मना कर दिया था, जिसके चलते उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्टर सलमान खान के साथ रोमांस का मौका भी गंवा दिया। हालांकि अब इलियाना उम्मीद कर रही हैं कि उन्हें सलमान के साथ काम करने का कोई और मौका मिल जाए। 
अपकमिंग फिल्म "बर्फी" से बॉलीवुड में करियर की शुरूआत करने वाली इलियाना का कहना है, जी हां, मुझे "पोकिरी" के तमिल और हिन्दी सीजन में काम करने को कहा गया था। मैंने तेलुगू में आई "पोकिरी" में काम किया था, जिसने काफी कमाई की। लेकिन मैंने "पोकिरी" के हिन्दी सीजन "वांटेड" में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार नहीं हूं। 
साथ ही कहा ऎसा नहीं था कि मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी, मैं तो सिर्फ आधे दिल से काम नहीं करना चाहती थी। मैंने "वांटेड" में सलमान के साथ काम करने का मौका गंवा दिया। लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि "बर्फी!" बॉलीवुड में उतरने के लिए बिल्कुल सही फिल्म है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top