वर्ल्ड कप से पहले गंभीर चोटिल 
कोलंबो। 
श्रीलंका में अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे फटाफट क्रिकेट(आईसीसी ट्वेटी-20 वर्ल्ड कप) टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टूर्नामेंट से पूर्व पहले शनिवार को श्रीलंका के साथ प्रैक्टिस मैच के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर चोटिल हो गए। मलिंगा की गेंद पर गंभीर को लगी चोट के बाद मैच के बीच में ही उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा।सलामी बल्लेबाज गंभीर को मैच की चौथी ही गेंद पर ही मलिंगा के बाउंसर का सामना करना पड़ा। इस बाउंसर से उनकी उंगलियों पर चोट आई जो उनके श्रीलंकाई दौर के लिए चिंताजनक साबित हो सकती है। हालांकि फिलहाल उनकी चोट की गंभीरता को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है,लेकिन यदि चोट गंभीर हुई तो यह भारत के लिए इस टूर्नामेंट का बड़ा झटका साबित हो सकती हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top