ममता ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम 
नई दिल्ली।
डीजल में मूल्यवृद्धि के बाद विदेशी कंपनियों के लिए खुदरा बाजार खोलने के मनमोहन सरकार के फैसले को पानी सिर से ऊपर मानते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विवादास्पद फैसले वापस लेने का 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। केन्द्र सरकार के प्रमुख सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने प्रधानमंत्री को मंगलवार तक का समय दिया है।पार्टी सूत्रों के अनुसार फैसला वापस नहीं लिए जाने की हालत में मनमोहन सरकार से समर्थन वापस लिया जा सकता है। बनर्जी के अल्टीमेटम की जानकारी सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल तक पहुंचा दी गई है। बनर्जी डीजल में मूल्य वृद्धि, रियायती रसोई गैस के सिलेंडर सीमित करने, खुदरा कारोबार और वायु परिवहन में विदेशी निवेश के फैसले को लेकर क्षुब्ध हैं। पूर्व में भी वह इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री को आगाह कर चुकी है लेकिन उनके विरोध को दरकिनार कर केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूवार और शुक्रवार को जोखिम भरे फैसले किए। गुस्से से तमतमाई बनर्जी ने कहा कि उनका बस चलता तो वह मनमोहन सरकार से तुरंत समर्थन वापस ले लेती। उन्होंने कहा कि वह समर्थन वापस लेती हैं तो अन्य दल समर्थन देने के लिए सामने आ जाएंगे तथा सरकार गिराने का दोष उन पर मढ़ दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top