भाजयुमो ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका 
बाड़मेर
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत ब्लैक फाई-डे मनाया, जिसमें डीजल व रसोई गैस की कीमतों का विरोध किया तथा प्रदेश सरकार के विरुद्ध पानी, बिजली व खाद्य को लेकर जिला कलक्टर बाड़मेर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। 
भाजयुमो के जिला महामंत्री डुंगरसिंह महेचा ने बताया कि भाजयुमो के कार्यकर्ता महावीर पार्क में एकत्रित रैली के रूप में प्रदर्शन व नारे बाजी करे हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। केन्द्र सरकार द्वारा पांच रुपये प्रति डीजल और घरैलू गैस को सीमित 6 गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर तथा इससे ज्यादा गैस सिलेंडर लेने पर सिलेंडर के दामों को दोगुना कर दिया है जिससे आम आदमी को आर्थिक बजट गड़बडा जायेगा तथा आम व्यक्ति का जीना दूभर हो जायेगा। जिला कलक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। 
जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मांग रखी गई कि तुरंत प्रभाव से इस मूल्य वृद्धि को वापिस लिया जाए। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरूपसिंह राठौड़ ने सबोधित करते हुए कहा की सरकार ने डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि कर आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है सरकार ने सारी हदे पार कर दी है। दो लाख करोड़ के कोयला घोटाला प्रधानमंत्री कार्यालय की देखरेख में हुआ है। पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता भलाई के कार्य न करके आम जनता का गला घोट रही है, जनता सरकार से त्रस्त है तथा जनता सरकार को सबक सिखाने को तैयार है। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजीतसिंह राठौड़, देवीलाल कुमावत, मंत्री जगदीश सिंह, शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र पुरोहित, गणेश मेघवाल, रमेश सिंह इन्दा, चन्द्रभानसिंह, रेवंतसिंह महाबार, भोमसिंह, महेन्द्र सिंह सोडा, नखतसिंह लूणू, दिग्विजयसिंह चुली, अमित धनदे, भारत नरेश छीपा, रमेश भंसाली, कपिल चंडक, सन्नी कटारी, प्रेम प्रजापत, संतोष घारू, भुरचन्द जांगिड़, प्रकाश खत्री, दिनेश लखारा, मूलाराम प्रजापत, चुन्नीलाल प्रजापत, रावत प्रजापत, चैनाराम, भैराराम सुथार, अभिषेक गोस्वामी, राजू शर्मा, टिकमाराम प्रजापत, बांकाराम, भवानी दईया, मनोहरसिंह भाटी, मांगीलाल, मोटाराम, कैलाश जायडू, घेवर चन्द दर्जी आदि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top