राज्य मंत्री के गांव में हंगामा,लाठीचार्ज
नवलगढ़।
राजस्थान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा के गांव परसरामपुरा(झुंझुनू) में दो गुटों के बीच की झड़प से शुरू हुआ विवाद मंगलवार को पुलिस के लाठीचार्ज तक पहुंच गया। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने अब भी दो ग्रामिणों को हिरासत में ले रखा है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार रात एक भजन संध्या के दौरान शुरू हुआ मनमुटाव दो गुटों में झड़प का कारण बना। मंगलवार सुबह पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करने की कोशिश की लेकिन बात बिगड़ती चली गई। एक छात्र नेता सहित करीब दो दर्जन ग्रामीण नवलगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां हंगामा खड़ा करते हुए पुलिस से भिड़ गए। जवाब में पुलिस ने गा्रमिणों पर लाठियां भांजते हुए ग्रामिणों को खदेड़ दिया। जानकारी के अनुसार मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा से संबद्ध छात्र नेता जेपी महला की भी पुलिस ने जमकर पिटाई की। फिलहाल पुलिस मामले को अंडर कंट्रोल बता रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें