पत्नी की साड़ी से झूला शराबी
जयपुर।
रिश्तों की डोर इतनी कमजोर होती जा रही है,जरा सी बात भी आत्महत्या का कारण बन रही है। मानसरोवर थाना इलाके में बीती रात पति को अपनी पत्नी के द्वारा कमरे में आने से मना करने की बात इतनी नागवार गुजरी की उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब नौ बजे चंपा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी अमर सिंह (32) पुत्र कालूराम ने शराब के नशे में फंदा लगाया और उससे लटक गया। सूचना पर मौके पर पहुंच मानसरोवर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।शराब थी विवाद की जड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह महीने पहले की अमर की शादी हुई थी। शराब के नशे में अमर अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली-गलौच भी करता था। उसकी शराब की लत के कारण दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़े हुआ करते थे। काफी समझाने के बाद भी अमर ने शराब का साथ नहीं छोड़ा और मौत को गले लगा लिया।पलभर में सब कुछ समाप्तरात्रि करीब नौ बजे परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर बैठे-बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अमर सिंह शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी को कमरे में अंदर आने को कहा,लेकिन पत्नी ने उस वक्त आने से मना कर बाद में आने की बात कहीं और वहीं परिवारजनों के साथ बैठी रही। इस बीच पति-पत्नी के बीच काफी कहासुनी हुई। बाद में अमर आत्महत्या करने की धमकी देकर अंदर चला गया। परिजन बताते हैं कि शराब के नशे में वो अक्सर धमकी दे देता था,लेकिन किसे पता था कि वो आत्महत्या कर ही लेगा। अंदर कमरे में जाकर अमर ने साड़ी से फंदा बनाया और लटक गया। अमर की इस हरकत को देख रहे उसके भांझे ने परिजनों को बताया,लेकिन जब तक आए उसकी जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें