करीना के सामने रखी प्रेगनेंट न होने की शर्त 

मुंबई। 
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए फिल्मों में काम करना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म साइन करने के वक्त होने वाले कांट्रेक्ट के क्लॉज एक्ट्रेसेज के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को भी हाल ही में एक क्लॉज नहीं मानने पर फिल्म से बाहर कर दिया गया। 

करीना बाहर,दीपिका अंदर

सूत्रों के मुताबिक मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म रामलीला के लिए करीना को साइन किया था। कांट्रेक्ट के वक्त भंसाली ने करीना से उस क्लॉज पर साइन करने को कहा जिसमें फिल्म के दौरान प्रेगनेंट नहीं होने की बात शामिल थी। करीना ने इस क्लॉक को मानने से इनकार कर दिया। इस पर भंसाली ने करीना को फिल्म से बाहर कर दिया और दीपिका पादुकोण को फिल्म में ले लिया। 

पैसों को लेकर नहीं था विवाद

पहले खबर आई थी कि पैसों को लेकर भंसाली और करीना के बीच विवाद हो गया था लेकिन सूत्रों का कहना है कि विवाद की असली वजह प्रेगनेंट नहीं होने वाला क्लॉज था। करीना इसलिए इस पर राजी नहीं हुए क्योंकि उनकी जल्द ही शादी होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले ऎश्वर्या रॉय बच्चन को भी इस क्लॉज का शिकार होना पड़ा था। 

ऎश ने भी प्रेगनेंट नहीं होने वाले क्लॉज को मानने से इनकार कर दिया था। मधुर भंडारकर ऎश को लेकर हिरोईन फिल्म बना रहे थे लेकिन ऎश ने क्लॉज को मानने से इनकार कर दिया। इस कारण फिल्म अटक गई। बाद में करीना कपूर को फिल्म में मुख्य भूमिका दी गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top