नेता के सामने मॉडल के कपड़े फाड़े,पीटा
चंदरनगर।
मॉडल व अभिनेत्री अरित्री भट्टाचार्य व उनकी मां के साथ चंदरनगर स्थित उनके धर में कुछ स्थानीय राजनीतिज्ञों व बिल्डर की उपस्थिति में उनके घर में मारा-पीटा व छेड़खानी की गई। अरित्री ने कहा कि 20 सितंबर को भीड़ की मौजूदगी में हमलावर ने उसके कपड़े उतार दिए व रेप करने की कोशिश की लेकिन उसने हिम्मत से काम लेकर मुकाबला किया।
पुलिस ने की आना-कानी -
कौन है अरित्री -
अरित्री 2006 में हुई मिस इंडिया प्रतियोगिता में टॉप 22 में थीं। वे टीवी विज्ञापनों व सीरियल्स में जाना पहचाना नाम हैं। तीन साल पहले अरित्री ने चंदरनगर में ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट खरीदा था। अब वे अपनी माता-पिता व पति म्रिन्मोय के साथ वहीं रहती हैं। अरित्री के अपार्टमेंट के बिल्डर सुमित सूर और आशीष मुखर्जी उसी कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। उनका ऑफिस ग्राउंड फ्लोर पर अरित्री के बैडरूम के बगल में है। डेवलपर व स्थानीय लोग ऑफिस में जुटते हैं और ऊटपटांग बातें करते हैं।
अरित्री के कपड़े फाड़े,मां को भी पीटा
अरित्री की मां ज्योति ने आरोप लगाया, डेवलपर के कुछ सहयोगी जोर से व अभद्र भाषा बोलते हैं। एक अखबार के अनुसार 20 सितंबर को सूरी का ड्राइवर निषाद नशे में था व फ्लैट के सामने घूम रहा था। वह गुस्से में था तथा उसने अरित्री के बाहर सूख रहे कपड़े फेंकने शुरू कर दिए। जब अरित्री ने उसे रोका तो उसने छड़ी से उसे मारा तथा बदतमीजी पर उतर आया। उसने अरित्री की टी शर्ट व पायजामा फाड़ दिया। मां अरित्री को बचाने आई तो उसने उनकी भी पिटाई कर दी। सुमित,आशीष के साथ वहां स्थानीय राजनीतिज्ञ भी थे। वे सब मूकदर्शक बने रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें