कोयला घोटाला के विरोध में कॉलेज रहे बंद
जैसलमेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को कोयला घोटाला के विरोध में कॉलेज बंद करवाया गया। एबीवीपी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित एसबीके कॉलेज, महिला महाविद्यालय एवं पोकरण कॉलेज में प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के तालाबंदी कर सड़क मार्ग भी जाम किया। जिला संयोजक लालूसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे एसबीके कॉलेज की तालाबंदी की तथा पढ़ाई का बहिष्कार किया। छात्रों ने जैसलमेर-बाड़मेर हाइवे पर भी जाम लगाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही महिला महाविद्यालय में भी छात्राओं ने कॉलेज के ताला जड़ा। प्रदर्शन के चलते कॉलेज में पूरे दिन शिक्षण कार्य बाधित रहा। प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सोढ़ा, उपाध्यक्ष प्रियंक पुरोहित, महासचिव परविंद्रसिंह, संयुक्त सचिव अशोक सुथार, नरपत देवड़ा, ब्रजेश हर्ष, नगर मंत्री आकाश ओझा, जयंत व्यास, लीलू सिंह बड्डा, संपत सुथार, सुरेन्द्र सिंह, गायड़ सिंह, नरपत सांखला, बाबूसिंह, कुंदनसिंह, पूनम सिंह, समुंदरसिंह, बंशीलाल, दीनाराम, भवानी राठी, भरत जेठा, प्रतीक सांवल, अमित, दिनेश, महिपाल दान, कुमारपाल, हिंगलाज, गणेश, विक्रम, योगेश, आशुतोष राधन, पप्पूराम, कंवराज, जैसल भाटिया, चिराग, विजेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

महिला महाविद्यालय के जड़ा ताला 
महिला महाविद्यालय में भी छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतंभरा बिस्सा ने बताया कि कोयला घोटाला के विरोध में मंगलवार को ताला लगाकर कक्षाओं का बहिष्कार किया गया। साथ ही महाविद्यालय के आगे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष ललिता इणखिया, संयुक्त सचिव मोनिका भाटी, पूर्व अध्यक्ष रुपम ओझा, कविता पंवार, राधा परिहार, रानी, मंजू, अरुणा आचार्य, राखी पुरोहित, हेमलता परिहार सहित अन्य उपस्थित थी। 
पोकरण त्न कोयला घोटाले में लिप्त कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न जिलों तथा तहसीलों स्थित महाविद्यालय को बंद रख विरोध जताया गया। इसी कड़ी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पोकरण स्थित राजकीय महाविद्यालय बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। 
नगर महामंत्री ईश्वरलाल माली ने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के तालाबंदी की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने व्याख्याताओं को बाहर निकाल कक्षाकक्षों पर भी तालाबंदी की। तहसील संयोजक कंवराजसिंह राठौड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा हर क्षेत्र में युवा शक्ति तथा गरीब जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित ने कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस सरकार अपनी नीतियों को आमजन के लिए लाभकारी बता रही है वहीं इसी कांग्रेसी नेता हजारों करोड़ रुपए हजम कर लोगों का शोषण कर रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष मदनसिंह सांकड़ा ने कहा कि युवा शक्ति की एकजुटता ही ऐसी भ्रष्ट सरकार से आमजन को निजात दिला सकती है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालमसिंह सनावड़ा, तहसील भाग प्रमुख अनिल रंगा, जिला छात्रावास प्रमुख महेश गुचिया, उपाध्यक्ष सौभाग्यसिंह, महासचिव भीमा राम मेघवाल, संयुक्त सचिव जसराज सुथार, यूथ अगेंस्ट करप्शन के नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश पालीवाल, पूनम सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खंगार सिंह, छात्र नेता सुनील रंगा, रामसिंह, मदनसिंह राजमथाई, तरुण व्यास, दुर्जनसिंह भाटी, देवेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, किशोर सोनी, कैलाश पालीवाल, धनराज पालीवाल, माणक पालीवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
एबीवीपी के प्रस्तावित महाविद्यालय बंद को लेकर वृत्ताधिकारी विपिन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। 

मुख्यमंत्री का पुतला फूंका 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपखंड मुख्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फू ंका। एबीवीपी के युवा नेताओं को गिरफ्तार करने पर दोपहर को कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक विरोध जताया । प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालमसिंह सनावड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी पिषद के आह्वान पर पूरे राजस्थान के महाविद्यालय में किए जा रहे विरोध को दबाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री जयप्रकाश यादव, जयपुर छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश मीणा, महानगर मंत्री जितेन्द्र सिंह तथा अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर तहसील भाग प्रमुख अनिल रंगा ने कहा कि युवा शक्ति न तो किसी से दबी है और न ही किसी से दबेगी। इस अवसर पर तहसील संयोजक कंवराजसिंह राठौड़, महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष मदनसिंह सांकड़ा, भणियाणा तहसील संयोजक रतनसिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित, नगर मंत्री ईश्वरलाल माली, जिला छात्रावास प्रमुख महेश गुचिया, उपाध्यक्ष सौभाग्यसिंह, महासचिव भीमाराम मेघवाल, संयुक्त सचिव जसराज सुथार, यूथ अगेंस्ट करप्शन के नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश पालीवाल, पूनम सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खंगार सिंह, छात्र नेता सुनील रंगा, रामसिंह, मदनसिंह राजमथाई, तरुण व्यास, दुर्जनसिंह भाटी, देवेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, किशोर सोनी, कैलाश पालीवाल, धनराज पालीवाल, माणक पालीवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top