पलटी खाकर पलटा गैस से भरा टैंकर, दहशत के साए में रहे लोग
गोविंदगढ़.
जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे नंबर 11 पर ढोढसर से करीब एक किमी आगे अमूल डेयरी के पास मंगलवार सुबह 8:30 बजे गैस से भरा एक टैंकर सड़क पर डायवर्जन से निकलते समय पलटी खा गया, लेकिन टैंकर से गैस लीक नहीं होने के कारण किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। हालांकि घटना में ड्राइवर बलिया (यूपी) निवासी विजेंद्र कुमार सिंह को मामूली चोटें आई। 
घटना की सूचना मिलते ही विधायक भगवान सहाय सैनी मौके पर पहुंचे और उपस्थित डीएसपी सुलेश चौधरी, तहसीलदार रतनलाल योगी व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैस को दूसरे टैंकर में भरते समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए हरसंभव प्रयास करें। हादसे के 16 घंटे बाद भी गैस ट्रांसप्लाट नहीं हो सकी थी। 
गोविंदगढ़ डीएसपी सुलेश चौधरी ने बताया कि सड़क पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए उदयपुरिया से सी मारला मोड़ तक जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए। टैंकर को उठाने के लिए पांच क्रेन, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां गैस ट्रांसप्लांट करने की मशीनों सहित आवश्यक उपकरण लगाए गए। गैस से भरा टैंकर पलटने से आसपास के लोग दहशत के माहौल में रहे।

डायवर्ट में रही जाम की स्थिति
रींगस से खेजरोली होते हुए डायवर्ट किए गए मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क और वाहनों के दबाव के चलते जाम की जैसी स्थिति बनी रही। लोगों को रींगस से चौमू पहुंचने में करीब दो से ढाई घंटे तक का समय लगा। देर रात तक प्रशासन जाम खुलवाने में जुटा रहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top