पारस ने बीवी के साथ खुदकुशी का बनाया था प्लान!
नई दिल्ली।
वहीं, पारस के परिजनों और पड़ोसियों ने मंगलवार रात मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की। पारस के परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत एक साजिश का नतीजा है और यह साजिश उसके ससुराल वालों ने रची।
आरोपी को बचाना चाहती है पुलिस : सुरभि
आनंद विहार रेलवे पुलिस ने पारस की मौत के मामले में उसकी दोस्त के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, पर अब पारस की मौत को पुलिस अधिकारी दबे स्वर में आत्महत्या बता रहे हैं। इस पर पारस के परिवार वाले बहुत खफा हैं। पारस की बहन सुरभि ने बताया कि पुलिस पारस की दोस्त के पिता सतीश मित्तल से पूछताछ कर रही है। सुरभि ने हैरानी जताई कि आखिर रातोंरात ऐसा क्या हुआ कि पुलिस अब हत्या को आत्महत्या बता रही है। सुरभि ने रेलवे पुलिस पर हत्या के मामले में पारस की दोस्त के परिजनों को बचाने का आरोप लगाया। उसने कहा कि पुलिस हत्या को आत्महत्या में बदल कर मामले को कमजोर कर आरोपी को बचाना चाहती है। सुरभि ने कहा कि उसके भाई को शनिवार को कुछ लोग कार में अपने साथ ले गए थे। इसके बाद अनजान नंबर से किसी व्यक्ति ने उसकी मां के सेल फोन पर कई बार फोन कर पारस का शव गणेश नगर रेलवे ट्रैक से ले जाने के लिए कहा। पुलिस को कॉल करने वाले का पता लगाना चाहिए, जिससे इस मामले का खुलासा हो सके।
डिप्रेशन में था पारस
पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पारस डिप्रेशन में था। ऐसे में आशंका है कि वह ससुराल पक्ष से नाराज होकर तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आ गया होगा, जिसके कारण उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए।
वहीं, डीसीपी संजय भाटिया का कहना है कि पुलिस की जांच शुरुआती दौर में है। इस मामले में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। लेकिन जितनी भी जांच हुई है, उसके मुताबिक पारस की मौत आत्महत्या का मामला लगता है।
टैटू आर्टिस्ट पारस के क्षत-विक्षत शव की पहचान उसके हाथ पर ही बने टैटू के जरिए हुई। उसने टैटू में अपनी पत्नी शैली का नाम बनवाया हुआ था। पारस की मौत की खबर उसके घरवालों को देने वाले शख्स ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा। मृतक की पैंट में रखे पर्स में मिले विजिटिंग कार्ड के जरिए उसके घरवालों को उसने फोन किया। यह शख्स एक प्रिटिंग प्रेस चलाता है।
सवाल यह उठ रहा है कि क्या टैटू आर्टिस्ट पारस भसीन को लव मैरिज करने की सजा मिली है? उसके परिवार वालों को कुछ ऐसा ही शक है। उनकी शिकायत पर मंगलवार को पारस के ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि पारस के ससुर उसे धमकियां देते रहते थे। वह पारस की अपनी बेटी से हुई शादी को कुबूल करने के लिए तैयार नहीं थे। पारस की मां-बहन के मुताबिक लड़की के घर वाले कहते थे कि लड़का उनकी जाति का नहीं है, इसलिए वह शादी को मान्यता नहीं देंगे। उनके मुताबिक पारस की पत्नी ने पति को मैसेज भी किया था कि वह उसे भूल जाए, क्योंकि उनके पिता शादी को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में कुछ महीने पहले ही शादी की थी। पारस का शव 16 टुकड़ों में पूर्वी दिल्ली के मंडावली में रेलवे लाइन पर शनिवार की शाम को मिला था। मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अब रेलवे से मदद मांगी है। इसके लिए पुलिस उस वक्त इस लाइन से गुजरी ट्रेनों के ड्राइवरों से पूछताछ करेगी और उनसे जानकारी हासिल करेगी कि जिस वक्त उनकी ट्रेनें वहां से गुजरी उस दौरान वहां उन्होंने क्या देखा। उस दिन दोपहर साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच इस रेल लाइन से गुजरी ट्रेनों की जानकारी जुटाई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो किसी से पूछताछ की है और न किसी को गिरफ्तार किया है। पहले पुलिस इसे हादसा बता रही थी।
पारस के घरवालों का आरोप है कि हरियाणा नंबर की एक काले रंग की कार शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास उनके घर के बाहर आई थी। उसी में बैठ कर पारस गया था। इस गाड़ी में दो-तीन लोग थे। पारस यह कह कर निकला कि वह पत्नी से मिलने गाजियाबाद के सूर्यानगर स्थित उसके घर जा रहा है। लेकिन करीब एक घंटे बाद एक अंजान फोन नंबर से पारस की मां को बेटे की लाश मिलने की खबर मिली। पुलिस ने उस शख्स की पहचान करने का दावा किया है, जिसने फोन कर पारस की मौत की जानकारी दी थी। यह शख्स नाबालिग है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने घटनास्थल पर पारस का शव केसे पड़ा देखा। क्या उसने किसी को पारस का शव वहां फेंकते देखा या फिर उसने ऐसा क्या कुछ देखा जिससे पता लग सके कि पारस की हत्या की गई या यह एक सुसाईड थी। इसके साथ ही पुलिस इस नाबालिग शख्स से उसके फोन नंबरों के बारे में भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि उसके फोन नंबर के आखिरी चार क्रम हूबहू पारस के मोबाइल नंबर से मेल खाते हैं।
उधर, पारस की बहन सुरभि ने मीडिया को बताया कि पारस की पत्नी शैली ने उनके भाई को कुछ एसएमएस भेजे थे। इनमें लिखा था कि ‘मुझे माफ कर दो। घरवालों की सहमति से अगर मेरी शादी तुमसे नहीं हो पाई, तो मैं किसी और से शादी नहीं करूंगी। मुझे भूल जाओ’। सुरभि के अनुसार, इन मैसेजों को दिखाते वक्त भी पारस काफी ज्यादा परेशान था।
सुरभि ने कहा, उनका भाई करीब तीन-साढ़े तीन बजे के आसपास घर से निकला ओर उसके करीब 52 मिनट बाद ही उनके पास एक फोन आता है, जिसमें एक शख्स कहता है कि आपके लडक़े का शव रेलवे लाईन पर पड़ा है। उन्होने इस पूरे घटनाक्रम पर शक जताया है तथा शैली के परिजनों पर पारस की हत्या करने का आरोप लगाया है। वैसे इस मामले में ऑनर किलिंग यानि झूठी शान की खातिर कत्ल करने का शक जताया जा रहा है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने शैली के पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। मंगलवार को पुलिस ने शैली और उसके परिजनों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि शैली दिल्ली में ही है।
शव का सिर नहीं मिला, लेकिन पहचान कपड़ों, पैन कार्ड और हाथ के कड़े से और हाथ पर बने टैटू से की गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, पारस ने शैली नामक लडक़ी से प्रेम विवाह किया था। अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी पारस ने अपनी मैरिज डेट 9 मई 2012 लिखी है। 25 अगस्त को शैली ने अपने घरवालों को शादी के बारे में बताया थ। शैली के पिता को यह नागवार लगा था और उन्होंने पारस को बुलाकर शादी को भूलने की धमकी भी दी थी।
जानकारी के अनुसार, पारस का परिवार वेस्ट दिल्ली के मीनाक्षी गार्डन में रहता है। उसकी बहन सुरभि ने बताया कि 6 साल पहले पारस की मुलाकात टयूशन के दौरान शैली मित्तल से हुई थी। दोनों ने इसी वर्ष 9 मई को यमुना विहार के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी में पारस के घरवाले मौजूद थे, लेकिन लडक़ी पक्ष के लोग नहीं थे। शादी के बाद शैली मायके में रहने लगी और सप्ताह में कई दिन पारस के घर आती थी। पारस के पिता संजीव भसीन प्रॉपर्टी का बिजनस करते थे। वहीं शैली के पिता रीबॉक की कई फ्रेंचाइजी चलाते हैं। सुरभि ने बताया कि पारस कुछ दिन से परेशान था। उसने बताया था कि शैली किसी दबाव में शादी से पीछे हट रही है। 29 अगस्त को शैली के पिता सतीश मित्तल ने पारस को अकेले अपने घर आने को कहा। जब वह वापस आया तो काफी परेशान था। पारस के परिजनों का आरोप है कि शैली के पिता ने शादी को न भूलने पर उसका पुलिस से एनकाउंटर कराने की धमकी दी। अब शैली का परिवार गाजियाबाद के सूर्य नगर में रहता है।
पारस के परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। सुरभि ने बताया कि शनिवार को 3.30 बजे पारस घर से निकला था। कुछ लोग उसे कार में ले गए थे। इसके करीब एक घंटे बाद पारस का शव मिला। उनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए ठीक से जांच नहीं कर रही है। पारस का सिर न मिलने की वजह से शव का डीएनए लेने की भी मांग उनके परिवार ने की है। रविवार को पारस का परिवार शैली के घर गया, तो ताला लगाकर पूरा परिवार कहीं जा चुका था। घटनास्थल पर पारस के फोन में सिम कार्ड नहीं था। शव मिलने की जगह के ऊपर पुल है। डीसीपी (रेलवे) संजय भाटिया ने बताया कि शव की हालत से अनुमान है कि मौत ट्रेन की टक्कर लगने की वजह से हुई है। घटना का कोई भी चश्मदीद नहीं मिला। जांच की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें