दिल्ली पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत,लाठीचार्ज
नई दिल्ली।
जानकारी के अनुसार पुलिस के खिलाफ आमजनता का यह विरोध एक युवक की मौत के बाद बढ़ा। पुलिस पर आरोप है कि उसने युवकों की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने स्कूटर सवार को गिराया,मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना रविवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है। यहां से एक स्कूटर सवार को बिना हैलमेट देख पुलिस ने रोकने का इशारा किया,नहीं रूकने पर पुलिस वाले ने लाठी फेंकर स्कूटर सवार को गिरा दिया। घटना में स्कूटर सवार युवक घायल हो गया। जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
युवक की मौत की खबर के बाद भड़के दिल्लीवासी
अस्पताल में युवक की मौत की खबर के बाद स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो धिरे-धिरे उग्र होता गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बाइक में आग लगा दी और सड़कों पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गाडियों पर पत्थरबाजी भी शुरू कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें