न्यूजीलैण्ड की भारत पर 244 रनों की बढ़त 

बेंगलूरू। 
बेंगलूरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैण्ड ने भारत पर 244 रन की बढ़त बना ली है। उसका एक विकेट गिरना अभी बाकी है। न्यूजीलैण्ड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए। तीसरे दिन भी फिरकी गेंदबाज आर.अश्विन का जादू देखने को मिला। उन्होंने 69 रन देकर पांच विकेट झटके। प्रज्ञान ओझा ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 62 रन देकर 2 विकेट झटके। अश्विन को पहली पारी में सिर्फ एक विकेट मिला था जबकि ओझा ने पांच विकेट झटके थे। 
लंबी पारी नहीं खेल पाया कोई बल्लेबाज
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे। दूसरी पारी की शुरूआत गुप्टिल और मैक्कुलम ने की। भोजनकाल से पहले कीवी बल्लेबाजों ने शुरूआती पांच ओवरों में 29 रन बनाए थे। 30 के स्कोर पर न्यूजीलैण्ड का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुप्टिल को 7 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अभी एक और रन जुड़ा ही था कि यादव ने मैक्कुलम को विकेट कीपर धोनी के हाथों लपकवाकर न्यूजीलैण्ड को दूसरा झटका दिया। मैक्कुलम ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए जिनमें तीन चौके शामिल थे। अश्विन ने केन विलियमसन को 13 के स्कोर पर सहवाग के हाथों कैच करवाकर टीम इण्डिया को तीसरी सफलता दिलवाई। प्रज्ञान ओझा ने न्यूजीलैण्ड के कप्तान रॉस टेलर को अपना शिकार बनाया। वह 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर न्यूजीलैण्ड के विकेट गिरते रहे। 
कोहली ने लगाया टेस्ट का दूसरा शतक
इससे पहले भारतीय पारी 353 पर सिमट गई। न्यूजीलैण्ड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने 7 विकेट लेकर टीम इण्डिया को बैकफुट पर धकेल दिया। शीर्ष क्रम के बिखरने के बाद भारतीय पारी को संभालने वाले विराट कोहली ने टेस्ट में अपना दूसरा शतक पूरा किया। कोहली ने 187 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए। शतक के साथ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। साउदी ने कोहली का विकेट झटका। 
जहीर,ओझा खाता नहीं खोल सके
कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद धोनी भी चलते बने। साउदी ने धोनी को अपना शिकार बनाया। धोनी ने 94 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। इसके बाद जहीर खान और प्रज्ञान ओझा कुछ खास नहीं कर सके। जहीर को सात रन के निजी योग जबकि ओझा को खाता खोले बगैर साउदी ने विकेट कीपर क्रूगन वान वैक के हाथों कैच कराया। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा, जिन्हें ट्रेंट बोल्ट ने चार रन के निजी योग पर बोल्ड किया। रविचंद्रन अश्विन 32 रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने सात जबकि डग ब्रेसवेल ने दो विकेट झटके । बोल्ट के खाते में एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि भारत की ओर से दूसरे दिन सुरेश रैना 55, वीरेंद्र सहवाग 43, सचिन तेंदुलकर 17, चेतेश्वर पुजारा नौ और गौतम गम्भीर दो रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top