टीम इण्डिया को मिला 261 का लक्ष्य
बेंगलूरू।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई। इसमें विराट कोहली के 103 रन शामिल हैं। कोहली ने 10 टेस्ट में दूसरा शतक लगाया। कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 64 रन देकर सात विकेट लिए। यह टेस्ट मैचों में उनका पारी में श्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन मैक्लम ने 23, मार्टिन गुपटिल ने सात, केन विलियमसन ने 13, कप्तान रॉस टेलर ने 35, डेनियल फ्लिन ने 31, जेम्स फ्रेंकलिन ने 41 और वान विक ने 31 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव ने दो-दो सफलता हासिल की। टेलर ने अपनी 66 गेंदों की पारी के दौरान टेस्ट मैचोे में 3000 रनों का आंकड़ा पार किया। भारत की ओर से कोहली (93) ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ तीसरे दिन के खेल की शुरूआत की। कोहली ने दिन की शुरूआत के साथ दो चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 193 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया।
कोहली ने कप्तान धौनी (62) के साथ 122 रनों की साझेदारी निभाई। धौनी को बाउल्ट ने आउट किया। धौनी की 94 गेंदोे की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। जहीर खान सात रन बनाकर आउट हुए जबकि अश्विन ने 32 रनोें की नाबाद और बेहद उपयोगी पारी खेली। अश्विन और यादव (4) ने अंतिम विकेट के लिए 33 रन जोड़े और भारत के घाटे को कम किया। भारत का अंतिम विकेट यादव के रूप में गिरा। इस तरह मेजबान टीम श्रृंखला में पहली पारी में पिछड़ी। कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 12 रनों की बढ़त मिली। कीवी टीम ने टेलर के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 365 रन बनाए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें