आशा ने राज को दिखा दी अपनी ताकत 

मुम्बई।
पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी वाले जिस टेलीविजन कार्यक्रम "सुर क्षेत्र" के प्रसारण को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने रोकने की धमकी दी थी उसे ही गुरूवार को हरी झंडी दिखा दी। ठाकरे ने यहां शो के अधिकारियों व निर्माताओं से मुलाकात के बाद यह इजाजत दी।
इस सप्ताह की शुरूआत में ठाकरे ने अपनी पार्टी की "सुर क्षेत्र" की शूटिंग में बाधा पहुंचाने की बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में शो का पक्ष नहीं ले सकते।शनिवार से कलर्स व सहारा चैनल्स पर शो का प्रसारण शुरू हो जाएगा। इस संगीत रिएलिटी शो में दो टीमें होंगी। भारतीय टीम के मार्गदर्शक हिमेश रेशमिया होंगे, जबकि आतिफ असलम पाकिस्तानी टीम का उत्साह बढ़ाएंगे।
शो के जजों में भारतीय पाश्र्व गायिका आशा भोंसले, बांग्लादेशी गायिका रूना लैला व पाकिस्तानी सूफी गायिका आबिदा परवीन शामिल हैं।
इस मामले में बोनी कपूर ने गुरूवार को ठाकरे से मुलाकात की थी और उनसे शो के प्रसारण में बाधा न पहुंचाने की अपील की। उन्होंने बताया कि शो के कुछ हिस्से की पहले ही शूटिंग हो चुकी है।
मुलाकात के बाद कपूर ने मीडिया को बताया कि हमने ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें बताया कि शो के 15 भागों की शूटिंग पहले ही हो चुकी है और हम निर्धारित समय पर उसके प्रसारण का इंतजार कर रहे हैं।
ठाकरे ने कहा कि वह अपने दृष्टिकोण पर कायम हैं। उनका मानना है कि जब पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों का स्वागत नहीं होता तो यहां पाकिस्तानी कलाकारों का स्वागत किया जाना गलत है।
मनसे की फिल्म इकाई महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना (एमएनसीकेएस) की सचिव शालिनी ठाकरे कहती हैं कि बोनी कपूर व राज नायक दोनों ने ठाकरे से मुलाकात की और उनसे शो के प्रसारण या आगे की शूटिंग में बाधा न पहुंचाने की अपील की।
ठाकरे ने उनसे कहा कि वह निश्चित रूप से उन्हें उनका शो आगे ले जाने देंगे लेकिन वे अपनी आत्मा से पूछकर बताएं कि जब भारतीयों का पाकिस्तान में स्वागत नहीं होता, तो क्या यहां पाकिस्तानी कलाकारों का स्वागत करना सही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top