एक्ट्रेस के 7 लाख रूपए खा गया कांडा
मुंबई।
नूपुर का बयान दर्ज करने के लिए एक महिला कांस्टेबल और सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मुंबई गई हुई है। पुलिस ने नूपुर से कांडा के गीतिका शर्मा,अरूणा चड्ढा और अंकिता से रिश्तों को लेकर पूछताछ की। गीतिका ने 5 अगस्त को अशोक विहार स्थित अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। गीतिका ने अपने सुसाइट नोट में कांडा और अरूणा पर प्रताडित करने का आरोप लगाया था। गीतिका ने जब कंपनी छोड़ दी थी तो कांडा और अरूणा उस पर वापस कंपनी ज्वाइन करने के लिए दबाव बना रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नूपुर ने गीतिका को कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी में भर्ती किया था। इसलिए वह जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। नूपुर ने पुलिस को बताया कि गीतिका को जब एमडीएलआर एयरलाइंस में नौकरी दी गई तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। कम उम्र की वजह से उसने गीतिका की अर्जी ठुकरा दी थी लेकिन गोपाल कांडा अपने कमरे में साक्षात्कार को सीसीटीवी कैमरों से देख रहा था। उसने गीतिका को नौकरी देने को कहा।
नूपुर मेहता उस वक्त कंपनी में वाईस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक और लड़की का नौकरी का आवेदन ठुकरा दिया गया था क्योंकि उसके हाथ जले हुए थे लेकिन कांडा ने उसे भी नौकरी पर रख लिया। नूपुर से गीतिका और उसके बीच हुई लड़ाई के बारे में पूछा गया। गीतिका ने अगले दिन नूपुर और अंकिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। सूत्रों के मुताबिक अंकिता गीतिका का पासपोर्ट देखना चाहती थी जब गीतिका ने मना कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। नूपुर ने बताया कि अरूणा नए कर्मचारियों का ब्रैनवॉश करती थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें