शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें 

झुझुनू
जिला कलेक्टर जोगा राम ने कहा है कि शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। वे गुरूवार को सूचना केद्र सभागार में राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम‘‘ सम्बलन‘‘ पर आमुखीकरण कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े समस्त अधिकारी प्रत्येक स्कूल में जाकर शिक्षक एवं बालक-बालिकाओं को सम्बलन प्रदान करेंगे एवं प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु कार्यक्रमों को लागू करने की विधियों को स्पष्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक इस कार्य की गम्भीरता एवं महत्व को समझते हुए अपना सहयोग प्रदान कर इस प्रयास को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कक्षा कक्ष में अध्ययन अध्यापन प्रिक्रया का सत्त अवलोकन किया जाना आवश्यक है एवं विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा े परिपेक्ष्य में पर्यवेक्षण े माध्यम से अधिक संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि संसाधन होने े बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव नही होना चाहिए। एक सफल विद्यालय उसे कहा जाता है जो विद्यालय को उपलब्ध सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर विद्यालय े उदे्श्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें, ताकि छात्रों े समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा से। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी विद्यालयों को नियमित सहयोग करे तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवता उन्नयन हेतु संचालित की जा रही विशिष्ठ योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कर सें। उन्होंने विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘‘ सम्बलन‘‘ का प्रचार प्रसार किए जाने की बात भी कही, ताकि इसमें भाग लेने वाले शिक्षा विभाग समस्त अधिकारी सिक्रय संवेदनशील एवं सकारात्मक भाव े साथ विद्यालयों का अवलोकन कर से। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवकरण सिंह, प्रारंभिक श्रीमती शांति ढाका, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान ओमप्रकाश मंगावा सहित शिक्षा विभाग े शिक्षकों ने भाग लिया। 

आर.टी.ई.टी. परीक्षा सजग रहकर पारदर्शिता े साथ सम्पन्न करवाएं 

झुझुनू, 
अपर जिला कलेक्टर डॉ. हर सहाय मीणा ने संबंधित अधिकारियों को आगामी 9 सितम्बर को आयोजित आर.टी.ई.टी. की परीक्षा को पारदर्शिता, विश्वसनीयता े साथ सम्पन्न कराने े निदेर्श दिए हैं। वे गुरूवार को सूचना ेन्द्र सभागार में परीक्षा से जुड़े पर्यवेक्षकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले ने प्रतियोगिता परीक्षाओं को सम्पन्न करवाने में एक अलग पहचान बनाई है, जिसकी विश्वसनीयता को हमें कायम रखना है। ेंद्राधीक्षक समय पर परीक्षा शुरू करवाएं तथा समय पर परीक्षा समाप्त करना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में परीक्षा ेंद्र बनाए गए हैं उनमें 8 सितंबर को जिस कमरे में इंटरनेट, फैक्स, फोटोस्टेट मशीन रखी हुई है उस कमरे को सीज कर दे। परीक्षा ेंद्र पर किसी भी बाहरी व्यिक्त व अभिभावकों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए। परीक्षा में वीक्षक लॉटरी से लगाए जाए। परीक्षा समाप्ति े बाद ओ.एम.आर. सीट संकलित कर पर्यवेक्षक स्वयं जमा करवाएं। प्रशिक्षक कमलेश एवं बूंटीराम ने परीक्षा से जुड़ी सभी बातों को बारीकी से समझाया। समन्वयक रोहिताश्व महला सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। 

साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन कल 
झंुझुनू, 06 सितंबर। अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह 8 सितम्बर ( शनिवार ) को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जोगा राम एवं शिक्षाविद डॉ. घासीराम वर्मा की अध्यक्षता में प्रातः 11.15 बजे न्यू इण्डियन पिब्लक स्कूल में मनाया जाएगा। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार मान ने इस समारोह में अधिकाधिक लोगों से भाग लेने को कहा है। 


आर.टी.ई.टी परीक्षा े लिए 21 उप समन्वयक नियुक्त 

झंुझुनू, 06 सितंबर। जिला कलेक्टर जोगा राम ने एक आदेश जारी कर आर.टी.ई.टी परीक्षा को पारदर्शिता े साथ सम्पन्न करवाने े लिए 21 उप समन्वयक नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम स्तर की परीक्षा प्रात 11 से 12.30 बजे तक तथा स्तर द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक जिला मुख्यालय झुंझुनू 28, बगड़ 10, चिड़ावा 13, पिलानी 07, गुढ़ा 09, नवलगढ़ 13, बिसाऊ 06 कुल 86 परीक्षा ेंद्रो पर आयोजित की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि उप समन्वयक परीक्षा ेंद्रो पर प्रश्न पत्र व अन्य सामग्री जिला मुख्यालय, संबंधित पुलिस थाना से प्रातः 6 बजे प्राप्त कर परीक्षा ेंद्रों पर पंहुचाने एवं परीक्षा सामग्री संग्रहण ेंद्र सूचना ेंद्र हॉल में जमा करवाने का कार्य करेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर उप समन्वयकों की बैठक शनिवार (8 सितंबर)को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर जोगा राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर उपिस्थत होने े निदेर्श दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top