रामदेवरा मेलार्थियों में परवान पर है फोटोग्राफी का शौक

देश विदेश में मशहूर बाबा रामदेव की स्मृति में रामदेवरा में लगे मेले में पहुंचने वाले मेलार्थियों में फोटोग्राफी का शौक परवान चढ़ा हुआ है।
अपनी रामदेवरा यात्रा की छवि को अविस्मरणीय एवं यादगार बनाये रखने के लिए हर कोई सैलानी उत्सुक रहता है। सम्पन्न मेलार्थी अपने कैमराें व मोबाइल का उपयोग कर रामदेवरा की यादों को साथ ले जाते हैं मगर मेले में ज्यादातर आने वाले लोगों के पास श्रद्धा तो अपार होती है मगर कैमरे व मोबाइल नहीं। ऎसे में ये मेलार्थी रामदेवरा में चल रहे फोटो स्टुडियोज में हाथों हाथ फोटो पाने की सुविधा का लाभ लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं।रामदेवरा स्थल तथा बाबा रामदेव की विभिन्न भावों व मुद्राओं भरी छवियों के पर्दे इन सभी स्टूडियों में काफी संख्या में उपलब्ध हैं। मेलार्थी इन आकर्षक परदों में उभरी बाबा की अलग-अलग छवियों के साथ अपने फोटो खिंचवाते हैं। पिछले कुछ समय से मेलार्थियों में इस तरह के फोटो खिंचवाने का शौक खूब फल-फूल रहा है।रामदेवरा में फोटो व्यवसाय भी अब समृद्ध हो चला है। यों तो साल भर फोटोग्राफी का यह धंधा अच्छा चलता है लेकिन रामदेवरा मेले के दिनों में फोटाग्राफी व्यवसायियों के चेहरे खिल उठते हैं।

3 comments:

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top