बाबा रामदेव की मुश्किलें
बढ़ने वाली !
सूत्रों का कहना है कि कुछ उत्पाद बाहर बनाए गए थे लेकिन इनको आश्रम के ब्रांड से बेचा जा रहा था। 16 अगस्त को खाद्य विभाग ने बाबा के आश्रम पर छापा मारकर सैंपल कलेक्ट किए थे। सूत्रों के मुताबिक बाबा रामदेव के आश्रम पर कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा।
साथ ही 10 से 15 लाख का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। रामदेव ने छापे की कार्रवाई को गलत करार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सब केन्द्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। बाबा ने कहा कि यह आम आदमी और अमीरों के बीच की जंग है। हम आम आदमी हैं और हमारी जंग शुरू हो गई है। बाबा ने सवाल किया था कि क्या किसी विदेशी कंपनी के यहां छापे मारे गए?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें