लव,सेक्स,शादी और पुलिस केस
जयपुर। 
राजस्थान की राजधानी में एक लड़की अपने पड़ौसी युवक से प्यार कर बैठती है,बात सेक्स से शादी तक पहुंच जाती है। घर वालों से छुपकर दोनों शहर छोड़ हरियाणा भाग जाते हैं। लेकिन लव,सेक्स और शादी के बाद उनकी जिंदगी में टि्वस्ट आ जाता है और लड़की की मां लड़के के खिलाफ पुलिस केस कर देती है। लेकिन सोमवार को पुलिस के नए खुलासा के साथ मामला और उलझ गया। अपहरण के मामले में पुलिस ने लड़की को तलाश तो लिया लेकिन वह वापस घर नहीं आना चाहती। खुद को बालिग बताने वाली लड़की ने मां पर गलत धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है और कोर्ट की शरण ले ली है।

जानकारी के अनुसार जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को सामने आए इस मामले में युवती खुद को बालिग बताकर प्रेम विवाह करने का हकदार बता रही है,वहीं युवती की मां ने बेटी को नाबलिग बताते हुए उसके प्रेमी के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए लड़की का मेडिकल करवाने जा रही है। इस मेडिकल के बाद असलियत सामने आएगी।

अपहरण और बलात्कार का मामला

मामले के अनुसार करणी विहार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने घर से भागकर प्रेमी संग ब्याह रचा लिया। युवती की मां को जब ये पता चला तो उसने थाने में तीन जनों के विरूद्ध उसकी बेटी का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला इस्तगासे से दर्ज कराया है। 

लड़की का वापस आने से इनकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब पंद्रह दिन पूर्व क्षेत्र से एक युवती घर से लापता हो गई थी। इस संबंध में युवती की मां ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी पर जांच की गई तो युवती हरियाणा में मिली है। जहां उसने शादी कर ली और बालिग होने का हवाला देते हुए वापस आने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने किया प्रेम विवाह का खुलासा

करणी विहार थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि युवती अपने घर के पास रहने वाले एक युवक के साथ चली गई थी। जब मामले की पड़ताल की गई तो इस प्रेम विवाह करने का खुलासा हुआ है। युवती की मां ने बताया कि उसकी उम्र 17 वष्ाü है,जबकि युवती का कहना है कि वो 18 वष्ाü पार कर चुकी है। ऎसे में पुलिस दस्तावेजों की जांच व मेडिकल होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। 

सेक्स कारोबार में धकेलना चाहती थी मां


पुलिस ने बताया कि युवती ने हरियाणा में कोर्ट में गुहार लगाकर पुलिस सुरक्षा की मांग भी कर रखी है। पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मामला दर्ज कराने वाली महिला उसकी सौतेली मां है। पहली मां की मौत होने के बाद से वो इसके साथ ही रह रही थी। जबकि युवती का पिता लंबे अर्से से अलग ही रह रहा है। युवती का कहना है कि वो उसे गंदे धंधे में धकेलना चाहती थी,इसलिए वो उसके साथ नहीं रह सकती। महिला ने सुनील,रतन और मुन्ना के विरूद्ध अपहरण कर बलात्कार का ममाला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top