अब एटीएम मशीन में नहीं अटकेंगे नोट
नई दिल्ली।
अगली बार जब आप एटीएम से पैसे पैसे निकालने के लिए जाएं तो आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि निकाले गए पैसे वापस एटीएम मशीन में चले जाएंगे। आरबीआई ने सभी बैंकों को कैश रिट्रेक्शन फैसिलिटी खत्न करने के निर्देश दिए हैं।
बैंको को लगा रहे थे चूना
इस फैसिलिटी को इसलिए खत्म किया गया है क्योंकि कई शातिर ग्राहक बैंकों को चूना लगा रहे थे। शातिर ग्राहक कैश निकालने के बाद कुछेक नोट एटीएम मशीन के शटर पर ही छोड़ देते देते थे। 10 से 15 सेकेण्ड में नोट वापस एटीएम मशीन में चले जाते थे। इसके बाद ग्राहक बैंक से पूरे पैसे वसूलने के लिए पहुंच जाते थे। कई बैंक पिछले एक साल से आरबीआई को धोखाधड़ी की शिकायतें कर रहे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें