माता-पिता का जीवन सवोच्च स्थान 
जैसलमेर 15 सितम्बर  
पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व चतुर्थ दिवस प्रवचन श्रृंखला में कल्पसूत्र का वाचन करते हुए पंन्यास पुण्डरीकरत्वविजयजी म.सा.ने कहा कि जीवन के व्यवहारिक क्षेत्र व अध्यात्मिक क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मातापिता सम्मान पूजा व सेवा से शुभ फलो की प्राप्ति होती है मुनि महाविदेय ने कहा कि पर्व की अराधना जीवन में सौहार्दता आत्मिय भाव जगाने के लिए होती है जिनका मन सरल होता है वही व्यक्ति संसार में उच्च पद को प्राप्त करता है सफलताऍ उनके चरण चूमती है । मुनि हिमवंतविजय ने कहा कि जीव जब मॉ के गर्भ में आता है तब से उसके कर्म की गतिविधि प्रारम्भ हो जाती है और पापपुण्य के परमाणु उसकी आयु के साथसाथ चलते है अगर व्यक्ति अपने जीवन में पुनः पुण्य उपार्जन नही करेगा तो उसका पुराना पुण्य समाप्त होता जायेगा । अतः इस पर्युषण पर्व के पुनित अवसर हमे पुण्य रूपी पूंजी में अभिवृद्धि करते रहना चाहिये । 
शनिवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह भंसाली ने समस्त मुनिभगवन्तो, साध्वी मण्डल को वन्दन करते हुए धर्म सभा में कहा कि लखनउ में महावीर पार्क में स्थापित अंहिसा के अवतार महावीर स्वामी की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वो द्वारा खण्डित किया गया था । जैसलमेर जैन ट्रस्ट ,जैन समाज के अध्यक्ष राजमल जैन ने मूर्ति खण्डित करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मॉग के साथ उतरप्रदेश सरकार से भगवान महावीर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने की मॉग का ज्ञापन भेजा ।प्रातः 9.00बजे महावीर भवन से सकल संघ के साथ कल्पसूत्र गाजेबाजे के साथ आत्मवल्लभ सभा भवन में पंन्यास श्री को स्व0 मूलचंद धर्मपत्नि चमेलीदेवी चौपड़ा परिवार द्वारा बोहराया गया । प्रथम वासक्षेप पूजन का लाभ स्व0मोहनलाल धर्मपत्नि शान्तिदेवी भंसाली परिवार द्वारा लिया गया । इस अवसर पर सभी श्रृद्घालुओ ने वासक्षेप से कल्पसूत्र ग्रन्थ की पूजा की । आज के स्वामीवत्सल का लाभ प्रेमकुमार पारसकुमार मनोजकुमार राखेचा परिवार द्वारा लिया गया । 
सागर शिशु मंदिर विधालय का 33 वॉ स्थापना दिवस मनाया

जैसलमेर 15 सितम्बर सागर शिशुमंदिर उच्च प्राथमिक विधालय का 33वॉ स्थापना दिवस शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी गजेन्द्रजैन उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिकृष्ण व्यास ( दलाभा) ने की । सरस्वती वन्दना से शुरू हुए कार्यक्रमो को विधालय के बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ देश भक्ति के गीतो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजेन्द्र जैन ने कहा कि मातापिता अपने बच्चो को सदा अच्छा इंसान बनने की शिक्षा प्रदान करे ।उन्होने कहा कि विधालय ही ऐसा स्थान है जहॉ शिक्षक विधालय कीशिक्षा के साथ ही धर्म नीति व अच्छाई के संस्कार दे सकते है । भारतीय संस्कृति में शिक्षक को ईश्वर से भी बड़ा माना गया है । समारोह के अध्यक्ष दलाभा ने कहा कि शिक्षक ही विधार्थियो के जीवन में चरित्र निर्माण करता है । व उसके भावी जीवन की आधार शिला है । अतः गुरू को पूरा सम्मान अवश्य दिया जाना चाहिये । उन्होने बच्चो के सुनहरे भविष्य के लिए शुभाशिष प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजेन्द्र जैन द्वारा विधालय के सभी बच्चो कोमिठाई वितरण की ।इस अवसर पर विधालय की संस्थापिका स्व0कुलदीपकोर कोश्रृद्घांजली अर्पित कर विधालय की प्रभारी मनिन्द्रकोर ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर संस्था प्रधान कुलजीतसिंह ,देवीसिंह ,दुर्गाशंकर सुथार पूराराम कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top