ब्रांडेड पेट्रोल पर बढ़ाए 6.74 रूपए 
जयपुर।
केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद राजधानी में जहां डीजल के दामों में 5.90 पैसे की आधिकारिक बढ़ोतरी की गई है, वहीं इसी आड़ में ऑयल कम्पनियों ने गुपचुप ब्रांडेड(प्रीमियम/स्पीड/पावर) पेट्रोल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। राजधानी जयपुर में तीन ऑयल कम्पनियों ने अपने ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत में 6.74 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ाए हैं। ऑयल कम्पनियों के अनुसार अब आईओसी का एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 74.92 रूपए से बढ़ाकर 81.66 रूपए में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा। इसी तरह भारत पेट्रोलियम के स्पीड पेट्रोल के दाम 75.11 रूपए के बजाय 81.79, जबकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का पावर पेट्रोल 75.18 से बढ़ाकर 81.86 रूपए किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top