व्यापारियों का 20 को राजस्थान बंद 
जयपुर।
एफडीआई और महंगाई के विरोध में राजधानी समेत प्रदेश भर के व्यापारियों ने 20 सितम्बर को राजस्थान बन्द का आह्वान किया है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की शनिवार को यहां आयोजित बैठक में यह निर्णय हुआ। इसमें तय हुआ कि 17 सितम्बर को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक राज्य की सभी 247 मण्डियों में प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, शनिवार को जयपुर में राजस्थान व्यापार महासंघ की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर सभा की गई। कोटा में विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने विधायक ओम बिड़ला की अगुवाई में जीएमए प्लाजा के सामने प्रधानमंत्री के पुतले को लेकर प्रदर्शन किया। सीकर और श्रीगंगानगर में भी विरोध सभा हुई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top