"कांग्रेस ऑफिस में काउंटर खोल दे सीबीआई"
सूरजकुंड (हरियाणा)।
भाजपा के 300 बड़े नेता दिल्ली के पास सूरजकुंड में बैठक कर कर्नाटक,गुजरात व हिमाचलप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इन राज्यों में भाजपा सत्ता में है।
सरकार नाकाम -
कांग्रेस कार्यालय में खोल दिया जाना चाहिए।
यूपीए से अलग होने का रास्ता तलाश रहे हैं -
उन्होंने कहा, घटक दल यूपीए से अलग होने का रास्ता तलाश रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सरकार से राकांपा नेता अजित पवार के इस्तीफा देने के एक दिन बाद भाजपा ने कहा कि यूपीए की स्थिति डूबते जहाज जैसी है। गौरतलब है कि हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने भी आर्थिक सुधार के मुद्दों पर उससे अलग हो गई।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी -
भाजपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। परिषद में 1,200 सदस्य हैं। परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित होगा।
येदि्दयुरप्पा नदारद -
बैठक में जहां गडकरी और आडवाणी जैसे बड़े नेता मौजूद हैं वहीं कर्नाटक से दिग्गज नेता बीएस येदि्दयुरप्पा नदारद हैं। कर्नाटक में एक माह बाद चुनाव हैं और येदि्द की अनुपस्थिति भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं है।
रोडमैप को देंगे अंतिम रूप -
इन तीन दिनों में भाजपा केंद्र की यूपीए सरकार के कथित कुशासन पर ध्यान केंद्रित करेगी। भाजपा हाल के घोटालों पर भी बोलेगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के अनुसार बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता यूपीए के कथित भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ अपने प्रस्तावित रोडमैप को अंतिम रूप देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें