जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि एक अक्टूबर
बाडमेर
सत्र 201314 में जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जिले में स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने की अन्तिम तिथि एक अक्टूबर,2012 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाडमेर, शिव, चौहटन, धोरीमना, सिवाना, बालोतरा, बायतु, सिणधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (प्रारम्भिक) बाडमेर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने बताया कि उक्त आवेदन पत्र भरने हेतु छात्र सत्र 201213 में बाडमेर जिले के किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/प्रमाणित संस्थान/ सर्व शिक्षा अभियान केन्द्र/ राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थाओं में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। उक्त आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रछात्रा की जन्मतिथि एक मई 2000 से पहले तथा 30 अप्रेल,2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए। चयन परीक्षा 10 फरवरी, 2013 (रविवार) को प्रातः 9.30 बजे जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
उन्होने बताया कि ग्रामीण कोटे के अन्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए सत्र 201011, 201112 व 201213 में क्रमशः तीसरी, चौथी एवं पॉचवी कक्षा में लगातार बाडमेर जिले की ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययन करके उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, जन जाति, बालिकाओं, विकलांगों के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान है। कम से कम 75 प्रतिशत स्थान गांवों में स्थापित विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। उन्होने बताया कि इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को आवास, भोजन, गणवेश और पाठ्य पुस्तकों सहित नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। कक्षा 9 से 12 तक के सामान्य एवं अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों से 200 रूपये प्रतिमाह की दर से शुल्क लिया जाता है।
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम बतीस करोड अठानवे लाख के कार्यो की स्वीकृति
बाडमेर, 26 सितम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा वर्ष 201213 की अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना के अनुसार बीटी रोड, पाईप लाईन, हैण्डपम्प, जीएलआर, विद्यालय भवन, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, सीसी रोड एवं चार दिवारी निर्माण आदि के 278 नये कार्यो हेतु कुल 32 करोड 98 लाख 75 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि बाडमेर, शिव, चौहटन व धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से बीटी रोड के निर्माण व मरम्मत तथा राजकीय छात्रावास भवन गुडामालानी के मरम्मत कार्य सहित कुल 37 कार्यो के लिए कुल 16 करोड 41 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार बाडमेर, शिव, चौहटन व धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से पाईप लाईन, जीएलआर निर्माण, ओपन वेल व हैण्डपम्प के निर्माण एवं कमिशनिंग आदि के 127 कार्यो के लिए कुल 8 करोड 50 लाख 25 हजार रूपये तथा धोरीमना व चौहटन पंचायत समिति क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से खेल मैदान, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, आंगनवाडी केन्द्र, सीसी रोड निर्माण, एएनएम क्वार्टर, लेबर रूम व विद्यालयों की चार दिवारी आदि के 114 कार्यो के लिए कुल 8 करोड 7 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थाओं के निरीक्षण के निर्देश
बाड़मेर, 26 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में निजी संस्थाओं द्वारा संचालित उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, पशुपालन, कृषि आदि के क्षेत्र में चल रही शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण कर 30 सितम्बर तक निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जारी आदेश के अनुसार अपर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित को धापूदेवी मेमोरियल महाविद्यालय बाडमेर, जयनारायण व्यास स्कूल ऑफ फार्मेसी एण्ड डिप्लोमा इंजीनियरिंग जालीपा बाडमेर, महेश शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (छात्रा) बाडमेर, सांवी इन्स्टीटयुट ऑफ नर्सिग बाडमेर, केम्ब्रीज नर्सिग इन्स्टीटयुट ऑफ वेटेनरी साइंस बाडमेर तथा कृष्णा कम्प्युटर नेहरू नगर बाडमेर के निरीक्षण के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनितासिंह को जयनारायण व्यास बीएड कालेज बाडमेर, बालाजी नर्सिग स्कूल बाडमेर, महेश शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (छात्र) लंगेरा रोड बाडमेर, महेश इन्स्टीटयुट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्रडीज लंगेरा रोड बाडमेर, केम्ब्रीज कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन महावीर नगर बाडमेर तथा हनुमन्त टेक्नोलोजिकल सिस्टम प्रा.लि. बाडमेर, उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश कुमार को मालानी महाविद्यालय चौहटन, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी मु0 बाडमेर को सांवरिया महाविद्यालय धोरीमना तथा के.डी. महाविद्यालय गुडामालानी, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा कमलेश आबुसरिया को कामाक्षी स्कूल ऑफ नसिंर्ग बालोतरा, डी.एन. मूथा इन्स्टीटयुट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग कालेज बालोतरा, प्रज्ञान रिसर्च इन्स्टीटयुट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग हिमाडा जसोल, मरूधरा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय असाडा व इंडियन इन्स्टीटयुट ऑफ पॉलेटेक्निक असाडा बालोतरा तथा उपखण्ड अधिकारी सिवाना श्रीमती चंचल वर्मा को श्रीमती सुन्दरदेवी बाफना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हिमाडाजसोल, श्रीमती कमला देवी टीचर्स टेनिंग कालेज हिमाडाजसोल, श्रीमती सन्तरादेवी बीएड कालेज जसोल, श्रीमती पानीदेवी गुलेच्छा बीएसटीसी स्कूल हिमाडाजसोल तथा श्री एच सी आर्य शिक्षक महाविद्यालय (शिक्षा शास्त्री) मेवानगर का निरीक्षण कर संस्थाओं के मानदण्ड/निरीक्षण प्रतिवेदन 30 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं एक अक्टूबर से
बाडमेर, 26 सितम्बर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पंचायत युवा क्रीडा एवं खेल अभियान के तहत महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक से 12 अक्टूबर,2012 तक आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में 12 दिनों तक 12 खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, टेबलटेनिस, कब्बडी, खोखो, बॉलीबॉल, तैराकी, हैण्डबॉल, लॉनटेनिस, हॉकी, बास्केटबॉल व जिम्नास्टिक की स्पर्द्धाएं आयोजित की जाएगी। हर दिन इनमें से एक खेल की स्पर्द्धा होगी। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं दो वर्गो में 14 से 18 अक्टूबर व 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में बास्केट बॉल, तैराकी व जिम्नास्टिक और वर्ग द्वितीय में हैण्डबॉल, हॉकी और लॉनटेनिस शामिल है। राज्य स्तरीय टर्नामेन्ट द्वितीय वर्ग में एथलेटिक्स, कब्बडी व खोखो और चतुर्थ वर्ग में टेबलटेनिस, वॉलीबॉल व बैडमिन्टन की स्पर्द्धाएं 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
गफूर अहमद एक अक्टूबर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 26 सितम्बर। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद एक अक्टूबर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद 27 व 28 सितम्बर को चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा कर जन सुनवाई करेंगे। 29 सितम्बर को उनका रिजर्व कार्यक्रम रहेगा। वे 30 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चौहटन पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होंगे।
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की समीक्षा
बाडमेर, 26 सितम्बर। जिले में कि्रयान्वित हो रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, जोधपुर डिस्कॉम बाडमेर के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी तथा पावर ग्रिड के वरिष्ठ सहायक अभियन्ता अरविन्द राय ने हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में चल रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की प्रगति एवं बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी करने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर दोनों विभागोंें के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण कर ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। योजना कि्रयान्वयन विभाग पॉवर ग्रिड के वरिष्ठ सहायक अभियन्ता अरविन्द राय ने बताया कि जिले में कुल 1847 विद्युतिकृत एवं अविद्युतिकृत गांवों तथा 3254 ाणियों को स्कोप में लिया गया है। इनमें से कम्पनी द्वारा 1659 गांवों तथा 2597 ाणियों में 46052 बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किये जाने के लिए विद्युत तन्त्र का विस्तार कर लिया गया है।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉवर ग्रिड द्वारा बिछाए गए तन्त्र से जोधपुर डिस्कॉम में 37225 बीपीएल परिवारों के घरेलू विद्युत सम्बन्ध जारी कर दिए है। शेष रहे 8797 बीपीएल परिवारों के कनेक्शन नवम्बर के अन्तिम सप्ताह तक जारी कर दिये जाएगें। पॉवर ग्रिड के वरिष्ठ सहायक अभियन्ता ने बताया कि शेष रहें 188 गांवों तथा 657 ाणियों के विद्युतिकरण का कार्य माह दिसम्बर, 2012 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे करीब 10000 और कनेक्शन जारी किए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि पॉवर ग्रिड के शेष बचे 14072 बीपीएल परिवारों मे से करीब 10000 बीपीएल परिवार इस योजना में और कवर हो सकेंगे। पॉवर ग्रिड द्वारा विद्युत तन्त्र स्थापित परिवारों को तन्त्र हस्तान्तरण के बाद शीध्र ही कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने डिस्कॉम एवं पावर ग्रिड के अधिकारियों को योजना को नियमानुसार सही तरीके से पूर्ण करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें