भारत बंद:पटरी से उतरा आम जनजीवन 
नई दिल्ली। 
डीजल की कीमतों में वृद्धि व रिटेल में एफडीआई के विरोध में एनडीए,वामदलों व कुछ पार्टियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। कई शहरों में परिवहन सेवा व बाजार बंद रहने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। गुरूवार तड़के ही उत्तरप्रदेश व बिहार में ट्रेनें रोकी गई व पश्चिम बंगाल में टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

उत्तरप्रदेश -
सपा कार्यकर्ताओं ने गुरूवार तड़के इलाहाबाद में मुंबई-हावड़ा ट्रेन रोकी। भाजपा व जेडीयू कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में भी ट्रेन रोकीं। राज्य में इलाहाबाद सहित कुछ स्थानों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका गया। 

बिहार में ट्रेनें रोकीं -
पटना में बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद को हिरासत में ले लिय गया। जेडी (यू) कार्यकर्ताओं ने दरभंगा व समस्तीपुर में ट्रेनें रोकीं। कार्यकर्ता ट्रैक पर इकट्ठा हो गए। भाजपा व जेडीयू कार्यकर्ताओं ने गुरूवार तड़के ही वाराणसी व पटना में ट्रेनें रोकीं। 


पश्चिम बंगाल -
हावड़ा में टीएमसी व भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। भाजपा कार्यकर्ता बंद के समर्थन में रैली निकाल रहे थे वहीं तृणमूल कार्यकर्ता इसके खिलाफ थे। दोनों रैलियां आमने-सामने होते ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। 

कर्नाटक -
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सरकारी व निजी स्कूल तथा रेस्टोरेंट बंद रहे। केएसआरटीसी व बीएमटीसी की बसें नहीं चलीं हालांकि ऑटोरिक्शा चलने से लोगों को राहत मिली।

दिल्ली 
देश की राजधानी दिल्ली में अधिकांश बाजार बंद रहे। सुबह छोटी दुकानें खुली थीं जबकि खान मार्केट,कनोट प्लेस,ग्रेटर कैलाश,करोल बाग,चांदनी चौक और कश्मीरी गेट जैसे बड़े बाजार बंद रहे। हालांकि भोगल,लक्ष्मी नगर,डिफेंस कोलॉनी व साउथ एक्सटेंशन जैसे कुछ इलाकों में दुकानें खुलीं। ऑटो, बसें व मेट्रो सामान्य रूप से चले जबकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों ने प्रदर्शन किया व ऑटो चलाने से इनकार किया। अधिकांश निजी स्कूल बंद रहे। दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गय है। 

मुंबई में असर कम -
महाराष्ट्र में गणेश उत्सव के चलते मुंबई में बंद का मामूली असर देखने को मिला। उत्सव के कारण शिवसेना और एमएनएस बंद में शामिल नहीं हुए हैं।

पंजाब
पंजाब में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पीएम मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। पंजाब में दुकानें बंद रहीं।

ओडिशा
ओडिशा में नूआ खाई त्योहर के कारण बीजेडी ने राज्य में हड़ताल नहीं की है। राज्य में बंद भाजपा व वामदलों ने कराया है। परिवहन, स्कूल,कॉलेज,बैंक व बाजर बंद रहने से आम जन-जीवन पर गहरा असर पड़ा। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी रोकी गई। 

हड़ताल में शामिल हैं ये प्रमुख दल -
हड़ताल का आह्वान एनडीए व वामदलों ने किया है। हालांकि शिवसेना बंद में शामिल नहीं है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी व टहीडीपी ने भी अलग से बंद का आह्वान किया है। डीएमके केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए की एकमात्र सहयोगी पार्टी है जिसने बंद का समर्थन किया है। 

कौन बंद में शामिल नहीं -
तृणमूल कांग्रेस,बसपा,शिवसेना,एमएनएस व अन्नाद्रमुक बंद में शामिल नहीं हैं। 

भाजपा के बड़े नेता विभिन्न शहरों में -
भाजपा नेता विभिन्न शहरों में बंद को सफल बनाने के लिए पहुंच गए हैं। सुषमा स्वराज भोपाल में,नितिन गडकरी दिल्ली में,राजनाथ सिंह लखनऊ में और वैंकय्या नायडु हैदराबद में मौजूद हैं।

असम में होगी कार्रवाई -
असम सरकार उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो बंद के दौरान कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं। ऎसे कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी व वेतन काटा जाएगा। 

बंद से मुक्त रहेगा भोपाल संभाग - 
भारत बंद से भोपाल संभाग मुक्त रहेगा लेकिन सीहोर जिला बंद में शामिल रहेगा। प्रदेश के बाकी के शहरों में बंद रहेगा। भोपाल,विदिशा,राजगढ़,रायसेन में 24 सितंबर को बंद रहेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने बताया कि सांची में बौद्ध विवि स्थापना के कार्यक्रम के चलते अतिथियों के स्वागत के लिए भोपाल खुला रहेगा।

क्या होगा असर -
कारोबार: मुख्य व्यापार संगठनों का समर्थन बंद को मिल चुका है। बाजार बंद रहेंगे।

स्कूल: निजी स्कूलों ने बंद के चलते छुट्टी का ऎलान कर दिया है। सरकारी स्कूल खुलेंगे। भाजपा के मुताबिक खुलने वाले स्कूल-कॉलेजों को शांतिपूर्वक बंद करवाएंगे।

परिवहन: मिनी बस व ऑटो नहीं चलेंगे। रोडवेज बसों को रोकेंगे।
ये बंद से मुक्त: अस्पताल, मेडिकल स्टोर, जिन स्कूल-कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा हो।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top