राजस्थान में बंद के दौरान कई जगह तोड़फोड़
जयपुर।
रिटेल में एफडीआई और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की ओर गुरूवार को आयोजित बंद का राजस्थान में व्यापक असर देखा जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में बंद को व्यापक समर्थन मिला है।
बंद में बाजारों,निजी व सरकारी परिवहन सेवाओं के साथ शिक्षण संस्थानों को भी शामिल किया है। ऑटो रिक्शा, मिनी बस व ट्रक एसोसिएशन ने बंद को समर्थन दिया है। अस्पताल व दवा की रिटेल दुकान को बंद से मुक्त रखा गया है। अजमेर में गुरूवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज की बस को रोककर सवारियों को नीचे उतार दिया। उदयपुर में नगर परिषद में तोड़फोड़ की गई। यहां माकपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया।
जयपुर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
राजधानी जयपुर में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। मिनी बसें और ऑटो सड़कों से नदारद है। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। मिनी बसें और ऑटो नहीं मिलने के कारण सिंधी कैंप बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही व्यापार मंडल व भाजपा की टोलियों ने मोर्चा संभाल लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग इलाकों में रैली निकालकर एफडीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पुलिस के भारी इंतजाम
बंद के मद्देनजर शहर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। स्थानीय थाना पुलिस के अलावा शहर पुलिस लाइन का जाप्ता व चार कम्पनी आरएसी की तैनात है। पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने बताया कि सभी अधिकारियों को फिल्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गली मोहल्लों की दुकानें बंद
जयपुर समेत राज्य की सभी 247 मण्डियां बन्द है। इससे यहां किसी प्रकार के माल की आवक व निकासी नहीं हो रही। प्रमुख बाजार और गली मोहल्लों की दुकानें बंद होने से उपभोक्ताओं को खासी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। जयपुर में करीब दो लाख खुदरा दुकानें हैं।
स्कूलों को जबरन बंद करवाया
बंद का शिक्षण व्यवस्था का भी असर पड़ा है। शहर के अधिकांश निजी स्कूल बंद हैं। जो निजी स्कूल खुले मिले उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया। इससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकारी स्कूलों में भी बंद के कारण उपस्थिति आधे से भी कम रही। कॉलेजों में यही हाल देखा जा रहा है। आकाशदीप कॉलेज,आईआईएस कॉलेज सहित कई निजी कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद है।
ये स्कूल हैं बंद
कुछ निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी थी। हालांकि,कई निजी स्कूलों ने अर्द्धवाçष्ाüक परीक्षाओं के दौरान गुरूवार का "गैप डे" घोçष्ात कर रखा है। टैगोर ग्रुप के सभी स्कूलों,सेंट जेवियर,सेंट एन्सलम-निवारू रोड,सुबोध पब्लिक स्कूल,स्टेप बाय स्टेप स्कूलों में छुट्टी है। माहेश्वरी ग्रुप के स्कूलों में पहले से ही अवकाश चल रहा है।
विद्याश्रम, आईआईएस समेत कई स्कूलों में परीक्षाओं के दौरान गुरूवार का गैप रखा गया है। सेंट एडमण्ड्स स्कूल,जवाहर नगर और केम्ब्रिज कोर्ट स्कूल ने भी अवकाश की घोष्ाणा की है। जबकि एसएमएस स्कूल में बाल वाटिका से लेकर कक्षा 5 तक अवकाश है। हालांकि परीक्षाएं यथावत रखी गई हैं।
लोगों को नहीं मिल रहा पेट्रोल
शहर के पेट्रोल पम्पों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिक्री बंद है। इससे लोगों को गाडियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोएसिशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि सिर्फ आपातकालीन सेवा में संचालित वाहनों को ही ईधन की जा रही है।
इन्होंने किया बंद का समर्थन
बंद को व्यापार मण्डलों,टैक्सी यूनियन,स्कूल,प्राइवेट बस एसोसिएशन,हॉलसेल,कपड़ा,किराना,दवा बाजार एसोसिएशनों ने समर्थन दिया है। उद्यमियों के दो बड़े संगठन फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) व विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बन्द का समर्थन किया है। विश्वकर्मा एसोसिएशन के महासचिव जगदीश सोमानी ने बन्द का समर्थन किया। पेन्ट टे्रडर्स एसोसिएशन के साथ ही विभिन्न विकास समितियों ने भी बन्द का समर्थन किया है।
बंद का असर
1.247 मंडिया राज्यभर में बंद
2.5000 मिनी बसें शाम तक ठप
3.3.2.5 लाख दुकानें जयपुर में बंद
4.350 व्यापारिक संगठनों का समर्थन
5.21,400 करोड़ का कारोबार अटका
6.360 करोड़ का अकेले जयपुर में
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें