भरतपुर, वेतन रोकने व सेवा में व्यवधान की कार्रवाई के निर्देश 

भरतपुर, 4 सितम्बर।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों का अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें और आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जो कार्मिक अनुपस्थित मिले, उनका वेतन रोकने के साथ ही उन्हें स्वैच्छिक अनुपस्थित मानते हुए उनकी सेवा में व्यवधान की कार्रवाई भी करें। 
जिला कलक्टर श्री गोयल मंगलवार को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुखप्रमुख योजनाओं की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां अभी भी प्रसव नहीं कराये जा रहे, उन प्रभारी चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं इस सम्बंध में विभाग के प्रमुख शासन सचिव को उनकी ओर से अर्द्धशासकीय पत्रा लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जलजनित रोगों के प्रति पूर्ण सजग रहने, तालाबों एवं पानी से भरे गड्ों में जला हुआ तेल व गम्बूजिया फिश डलवाने, सभी बुखार पीड़ितों की रक्त पट्टिकाएं संकलित कर जांच कराने और पेयजल स्त्राोतों के नियमित शुद्धिकरण के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लैण्डलाइन फोन एक सप्ताह में लगवाने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन कंट्रोल रुम के माध्यम से तीन बार कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी लेने के निर्देश भी दिये। 
बैठक में जिला कलक्टर ने मलाह व कम्पनी बाग में निर्माणाधीन पम्पिंग स्टेशन एवं शहर में बन रही 10 पेयजल टंकियों में से 4 का कार्य आवश्यक रुप से नवम्बर माह तक पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये ताकि शहर के शेष भाग में से अधिकांश क्षेत्रा में चम्बल की पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की जा सके। जिला कलक्टर ने भरतपुर शहर से अभी तक 125 आवारा पशुओं को पकड़कर माताजी गौशाला बरसाना छुड़वाने की चर्चा करते हुए इस कार्य में और तेजी लाने, बीपीएल ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत प्रथम किश्त प्राप्त करने के उपरान्त भी निर्माण प्रारंभ नहीं कराने वाले लाभान्वितों के विरुद्ध एक सप्ताह में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने और ऐसा नहीं करने पर सम्बंधित विकास अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष की शेष आवास निर्माण स्वीकृतियां भी शीघ्र जारी करें। उन्होंने योजनान्तर्गत उपयोगिता प्रमाण पत्रा व कार्य पूर्णता प्रमाण पत्रा प्राप्त करने हेतु 8 सितम्बर को विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिये। 
उन्होंने नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों को कम्प्यूटरीकृत पहचान पत्रा एक सप्ताह में जारी करने और उनकी मौके पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी राजकीय भवनों में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु अपने विभागों को भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 सितम्बर से बरसात से टूटी सड़कों का पेचवर्क प्रारंभ करें और अवैध खनन रोकथाम हेतु चलने वाले संयुक्त अभियान को प्रभावी बनायें। उन्होंने खनन पट्टे जहां निर्धारित मानदण्डानुसार बाउन्ड्री पिलर नहीं लगे हैं उन लीजों को निरस्त करने की कार्रवाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शहरी बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने वाले परिवारों का सर्वे कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करायें और उसके तत्काल पश्चात बोर्ड बैठक आयोजित कर लाभान्वितों का अनुमोदन करायें। उन्होंने सुजानगंगा नहर की घोड़ाघाट के पास गिरी मोटवाल निर्माण का कार्य एक दो दिवस में ही प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिये। 

तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जांच के लिये टास्क फोर्स का होगा गठन 

भरतपुर, 4 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले में संचालित तकनीकी शिक्षण संस्थानों की जांच के लिये जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर श्री गोयल ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि यह टास्क फोर्स जिले में संचालित विभिन्न प्रकार के तकनीकी संस्थानों यथा आईटीआई, नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर, इंजीनियरिंग कॉलेजों, पोलेटेक्निक कॉलेजों आदि की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि उक्त तकनीकी संस्थानों का संचालन नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी दूसरे प्रान्त की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रा छात्राओं को ले जाकर परीक्षा दिलाने जैसी कार्रवाई किसी संस्थान द्वारा जिले में नहीं की जा रही है। 

विभिन्न क्षेत्राों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन आमंत्रित 
भरतपुर, 4 सितम्बर। जिले के वृद्ध कल्याण , सांस्कृतिक, कला ,साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिये आगामी 7 सितम्बर तक आवेदन मांगे गये हैं। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि वृद्ध कल्याण ,सांस्कृतिक, कला ,साहित्य के क्षेत्रा में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन मांगे गये हैं इनमें से उल्लेखनीय कार्य करने वाले को आगामी 1 अक्टूबर को जयपुर अन्तर्राष्टीय वृद्ध दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। 

ब्रज यात्रा मेले के लिये मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त 
भरतपुर, 4 सितम्बर। डीग नगरपालिका द्वारा आगामी 14 से 21 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले श्री जवाहर प्रदर्शनी व ब्रज यात्रा मेले को दृष्टिगत रखते हुए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार आयोजित होनेवाले इस लक्खी मेले को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रा में कानून एवं शांति व्यवस्था और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से उपखण्ड अधिकारी डीग को मेला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार डीग को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 6 को 
भरतपुर, 4 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 6 सितम्बर को जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। जिला प्रमुख श्रीमती लीलावती की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होनेवाली इस बैठक में मुख्यतया नरेगा, मेवात व डांग योजना, ग्रामीण विकास, खनिज, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि व स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया जायेगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top