ब्वॉयफ्रेंड से किया सेक्स,पड़ेंगे कोड़े
माले।
मालदीव की कोर्ट ने सेक्स करने पर 16 साल की किशोरी को 100 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। उसे यह सजा 18 साल की होने पर मिलेगी। कोर्ट ने किशोरी से सेक्स करने वाले 29 साल के युवक को 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि किशोरी से उस समय सेक्स संबंध बनाए गए जब वह नाबालिग थी। यह जुर्म है। किशोरी जब बालिग हो जाएगी तो उसे कोड़े मारने की सजा दी जाए।
युवक को चाइल्ड सेक्स(स्पेशल प्रोविजन)एक्ट के तहत सजा सुनाई गई है। इस कानून में प्रावधान है कि अगर कोई युवक किसी नाबालिग को सेक्स के लिए छूता है तो यह दंडनीय अपराध है। कानून का उल्लंघन करने वाले को 10 से 14 साल की सजा का प्रवाधान है। इस साल अप्रेल में जेंडर डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2010 और अक्टूबर 2011 के बीच चाइल्ड एब्यूज के 1138 केस दर्ज किए गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें