अशोक बैरवा व श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने अजमेर शहर की अतिवृष्टि बस्तियों का दौरा किया

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्राी श्री अशोक बैरवा एवं शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने आज प्रातः अजमेर शहर की उन बस्तियों का दौरा किया जहां अतिवृष्टि के कारण बस्तियों व घरों में पानी भर गया । श्री बैरवा व श्रीमती इंसाफ ने आज अपने निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़कर पहले अजमेर शहर की वर्षा के पानी से प्रभावित बस्तियों में जाकर वहां के लोगों से मिलने का निर्णय लिया और उन्होंने वर्षा के बीच अलवरगेट, गूजर धरती, जादूघर, नगरा, बिहारी गंज, भजनगंज आदि बस्तियों का दौरा किया और विभिन्न स्कूल भवनों को जाकर देखा जहां वर्षा का पानी भर जाने से शिक्षण कार्य में व्यवधान हो गया । उन्होंने जादूघर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर भवन का अवलोकन किया और शिक्षकों से कहा कि वर्षा को ध्यान में रखकर बच्चों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम करें। उन्होंने स्कूल में बनाये गये मिडडे-मील को भी देखा । शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने बच्चों के लिए बनाये गये चावल को चखा ।
अजमेर ।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्राी श्री अशोक बैरवा एवं शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने आज प्रातः अजमेर शहर की उन बस्तियों का दौरा किया जहां अतिवृष्टि के कारण बस्तियों व घरों में पानी भर गया । श्री बैरवा व श्रीमती इंसाफ ने आज अपने निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़कर पहले अजमेर शहर की वर्षा के पानी से प्रभावित बस्तियों में जाकर वहां के लोगों से मिलने का निर्णय लिया और उन्होंने वर्षा के बीच अलवरगेट, गूजर धरती, जादूघर, नगरा, बिहारी गंज, भजनगंज आदि बस्तियों का दौरा किया और विभिन्न स्कूल भवनों को जाकर देखा जहां वर्षा का पानी भर जाने से शिक्षण कार्य में व्यवधान हो गया । उन्होंने जादूघर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर भवन का अवलोकन किया और शिक्षकों से कहा कि वर्षा को ध्यान में रखकर बच्चों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम करें। उन्होंने स्कूल में बनाये गये मिडडे-मील को भी देखा । शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने बच्चों के लिए बनाये गये चावल को चखा । दोनों मंत्रियों ने गूजरधरती में वर्षा से गिरे मकान को भी देखा और मकान मालिक श्रीमती किशनीबाई को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से उन्हें पूरी सहायता दिलाई जायेगी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी श्री अशोक बैरवा ने अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री जे.के.पुराहित से कहा कि वे वर्षा से गिरे व क्षतिग्रस्त हुए मकानों का दो दिन में सर्वे कराकर प्रभावितों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध करायें ।
शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने निचली बस्ती के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं को विश्वास दिलाया कि प्रशासन द्वारा उनकी हर स्तर पर सहायता की जायेगी और समय पर राज्य सरकार उन्हें नियमानुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायेगी ।
इन बस्तियों के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री जे.के.पुरोहित, नगर सुधार न्यास सचिव श्रीमती पुष्पा सत्यानी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि साथ थे ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें