नंबर वन के करीब टीम इंडिया

पल्लेकेल। श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 3-1 की अराजेय बढत ले चुकी भारतीय टीम यहां शनिवार को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के आखिरी वनडे के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़ी जीत के साथ एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी को ओर कदम बढाना होगा। भारत फिलहाल 118 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है लेकिन अगर वह श्रीलंका को पांचवें वनडे में हरा देता है तो वह 119 रेटिंग अंकों के साथ विश्व नंबर एक आस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा। 
हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि केवल इसी जीत से भारत को नंबर वन की कुर्सी मिल पाएगी। इस जीत की स्थिति में भारत 7116 कुल अंक लेकर इस मामले में आस्ट्रेलिया को पछाड देगा लेकिन आस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन केवल 53 मैचों से है जबकि भारत का यह 60वां मैच होगा। इसलिए आस्ट्रेलिया फिलहाल नंबर वन बना रह सकता है। आस्ट्रेलिया के खाते में कुल 6287 अंक हैं। सीरीज में दो शतक जड चुके प्रतिभाशाली बल्लेबाज विराट कोहली भी बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने की दहलीज पर हैं। सीरीज शुरू होने के पहले वह 846 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर थे और अब चार मैचों से दो शतक समेत 273 रन अपने खाते में जोड चुके हैं। वह नंबर एक बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से 25 अंक पीछे हैं। इस तरह कोहली अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाने की उम्मीद कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top