जयपुर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की वर्ष 2006 में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित 462 अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाते हुए नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है।सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इन अभ्यर्थियों को उनका बी.एड परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथि तक घोषित नहीं होने से उन्हें चयन से वंचित कर दिया गया था। सभी अभ्यर्थियों ने जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड परीक्षा दी थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें