जस-2012 में होंगे 200 किस्म के रंगीन रत्न 

home newsजयपुर। बी टू सी श्रेणी का देश का सबसे बड़ा जवाहराती मेला 'जस-12' शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में शुरू हो गया है। उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक ने शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद महेश जोशी और जयपुर की महापौर ज्योदित खंडेलवाल भी मौजूद थी। देश भर के 280 से ज्यादा कारोबारी इस बार इस ज्वेलरी शो में स्टॉल्स लगाएंगे। जवाहरातों की इस रंगीन दुनिया में इस बार 200 अलग-अलग तरीके के रंगीन रत्न देखने को मिलेंगे। 
जिसमें परंपरागत नवरत्नों के अलावा तुरमुली, तंजेनाइट, शेवराइट, रूबीलाइट, एमेथिस्ट(सिट्रिन), कटेहला (सुनहला), एक्वामरीन (बेरूज), पेरीडोड, मल्टी सफायर, फिरोजा, ओनेक्स, रोडोलाइट, गारनेट, ब्लैक स्टोन, कांच, मैलागाइड और चाइनीज ग्लास की झलक भी शामिल है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top