जैसलमेर के नाचना में मिले तेल भंडार 
जैसलमेर
सार्वजनिक तेल क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड को जैसलमेर के नाचना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सार्वजनिक तेल क्षेत्र की कंपनी को राजस्थान में पहली बार तेल के भंडार हाथ लगे हैं। नाचना क्षेत्र की पूनम सिंह की ढाणी में ऑयल इंडिया द्वारा खोदे गए कुएं में करीब 1230 मीटर पर भारी मात्रा में तेल के भंडार है। प्रथम दृष्टया तेल की क्वालिटी उत्तम बताई जा रही है और इसके नमूनों को परीक्षण के लिए भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि ऑयल इंडिया काफी समय से जैसलमेर में तेल गैस की खोज में लगी हुई है जिसे पूर्व में जैसलमेर में गैस ही हाथ लगी थी। बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में भी तेल के भंडार सामने आ रहे हैं। नाचना में मिले भंडार के बाद उम्मीदें बढ़ गई है। रामगढ़ क्षेत्र में भी ऑयल इंडिया का सिसमिक सर्वे चल रहा है। इस सीमावर्ती जिले में पहले भारी मात्रा में गैस के भंडार मिल चुके हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया को नाचना क्षेत्र में आवंटित ब्लॉक आरएओएन, एनईएलपी/6 में पिछले कई दिनों से चाइनीज रिग द्वारा तेल कुओं की खुदाई की जा रही थी। पूनम सिंह की ढाणी में खोदे जा रहे आरबीएओ नंबर के इस कुएं में गत सप्ताह 1230 मीटर पर तेल मिला है। जानकारी के अनुसार ऑयल इंडिया द्वारा इस कुएं के पास एक और कुएं की खुदाई शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। 
अब तक गैस ही मिली है 
सूत्रों के अनुसार राजस्थान में ऑयल इंडिया को पहली बार तेल के भंडार हाथ लगे हैं। इससे पूर्व ऑयल इंडिया ने जैसलमेर के ही तनोट झंडेवाला क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुएं खोदे थे मगर वहां उसे गैस के भंडार ही मिले हैं। 
पहले मिला था भारी तेल, नहीं हो सका था दोहन 
सूत्रों के अनुसार ऑयल इंडिया को इससे पूर्व नाचना क्षेत्र के बागेवाला में खोदे गए दो कुओं में हेवी ऑयल के भंडार मिले थे। परन्तु देश के पास हेवी ऑयल के दोहन की तकनीक न होने तथा इसे निकालने में काफी खर्च आने के कारण फिलहाल इस पायलट प्रायोगिक प्रोजेक्ट पर आगे कार्य नहीं हो सका था। 
जब तक हाइड्रो कार्बन्स के डायरेक्टर जनरल इसे कॉमर्शियल प्रोडक्शन लायक घोषित नहीं करते हैं तब तक इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता। 
- सुधांश पंत, सचिव पेट्रोलियम विभाग 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top