अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर बैन
जयपुर।
उधर आम जनता ने सरकार के तुगलकी फरमान पर गहरी नाराजगी जताई है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव मुकेश शर्मा ने अस्पतालों में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी संबंधी आदेश जारी किया।
आदेश जारी करते ही सबसे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने मीडिया के अस्पताल परिसर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। शर्मा का कहना है कि मीडिया पर बैन का फैसला कुछ मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया गया है। हाल ही में जोधपुर समेत राज्य के कई अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टरों से मारपीट सहित कई मामले सामने आए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें