आईएएस की बेटी से करना चाहता था रेप
मुम्बई।
पठान ने बदलला लेने के लिए गुरूवार देर रात पल्लवी का गला काट दिया था। पुलिस के मुताबिक पल्लवी के अपार्टमेंट में देर रात करीब 12.30 बजे बिजली ठीक करने के लिए लिए आए दो विद्युतकर्मियों के जाने के बाद करीब 1.30 बजे यह वारदात हुई। सूत्रों का कहना था कि पठान ने पल्लवी के अपार्टमेंट की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में गड़बड़ी कर दी थी ताकि वह बदला लेने के लिए अंधेरे का फायदा उठा सके।
कानूनी सलाहकार पल्लवी का शव गुरूवार तड़के उनके मित्र अविक सेनगुप्ता ने देखा। सेनगुप्ता भी वकील हैं व मुम्बई की ही एक अन्य कम्पनी में कार्यरत हैं। पल्लवी का गला कटा हुआ था और उनके चेहरे, हाथों और आंखों पर चोटों के निशान थे। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद उसे दिल्ली से यहां पहुंचे परिजनों को सौंप दिया गया। पल्लवी के मित्र सेनगुप्ता से भी पूछताछ की गई। सूत्रों का दावा है कि पठान ने पल्लवी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। वैसे पुलिस अधिकारियों ने न तो इसकी पुष्टि की है और न ही इससे इंकार किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें