भारत जा रहे 130 हिंदुओं को रोका
लाहौर / इस्लामाबाद।
अल्पसंख्यक समुदाय के सिंध प्रांत छोड़ने की खबरों के मद्देनजर आव्रजन अधिकारियों ने शुक्रवार को भारत जा रहे 130 पाकिस्तानी हिंदुओं को वाघा बोर्डर पर रोक दिया।
हालांकि लाहौर में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वैध दस्तावेज जिनके पास हैं उन्हें भारत जाने से नहीं रोका जा रहा है। वहीं आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने 250 हिंदू परिवारों को भारतीय उच्चायोग द्वारा वीजा जारी किए जाने को साजिश बताया। इन हिंदू परिवारों ने शिकायत की थी कि उनकी दुकानें लूट ली गईं, मकानों पर हमले किए गए और महिलाओं को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया।
उल्लेखनीय है कि सात अगस्त को सिंध के जकोबाबाद में एक हिंदू किशोरी का अपहरण व कथित रेप की खबरों से हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में खासी बैचेनी व अशांति का माहौल था। खबरों के अनुसार इस इलाके से करीब 250 हिंदू परिवार जा चुके हैं।
पिछले कुछ सालों में हिंदू लड़कियों के अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं। जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण व फिरौती मांगे जाने से परेशान सिंध और बलूचिस्तान के हिंदुओं ने भारत जाने का निर्णय किया है। खबरों के अनुसार हिंदू 30 दिन के वीजा पर हरिद्वार व वैष्णोदेवी की यात्रा पर जा रहे थे लेकिन इनमें से कई पाकिस्तान नहीं लौटने वाले थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें