लक्ष्मण का संन्यास
हैदराबाद।
भारतीय क्रिकेट के संकटमोचक और सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सभी को चौंकाते हुए शनिवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। लक्ष्मण के लिए माना जा रहा था कि वह अपने गृह शहर हैदराबाद में 23 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने संन्यास की घोषणा कर 16 वर्ष के अपने बेहतरीन करियर का समापन कर दिया।
पहले यह माना जा रहा था कि लक्ष्मण न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज के बाद संन्यास लेंगे लेकिन फिर यह बात सामने आई कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे लेकिन वेरी वेरी स्टाइलिश लक्ष्मण ने सबको हैरत में डालते हुए पहला टेस्ट शुरू होने से पांच दिन पूर्व की संन्यास की घोषणा कर दी। लक्ष्मण के संन्यास लेने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी संन्यास लेने के लिए दबाव बढ़ सकता है।
बयानों से परेशान थे लक्ष्मण
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरों पर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में 0-4 से शर्मनाक पराजय के बाद सीनियर खिलाडियों पर उंगलियां उठने लगी थी। आरोप लगाए जा रहे थे कि उनकी वजह से युवा खिलाड़ी आगे नहीं आ पा रहे हैं। लक्ष्मण के बारे में भी यही कहा जा रहा था। इससे लक्ष्मण काफी नाराज चल रहे थे। द्रविड़ ने भी इसी तरह की बयानबाजी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लक्ष्मण के संन्यास की घोषणा करने के फैसले के पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से आ रही उन रिपोर्टो को जिम्मेदार माना जा रहा है जिनमें यह कहा गया था कि लक्ष्मण को इस सीरीज के लिए विदाई देने के तौर पर चुना गया है।
अफ्रीका के खिलाफ की थी शुरूआत
भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलने वाले लक्ष्मण ने अपना करियर 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू किया था। उनके खाते में 134 टेस्टों में 8781 रन हैं जिनमें 17 शतक और 56 अर्द्धशतक शामिल हैं। लक्ष्मण ने 86 वनडे में छह शतकों के साथ 2338 रन भी बनाए हैं। टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक मैच, सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकार्डधारी सचिन हालांकि टेस्ट तो बराबर खेल रहे हैं लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने खुद को सीमित कर दिया है और वह गिनीचुनी वनडे सीरीज ही खेल रहे हैं।
सचिन मार्च में एशिया कप में उतरे थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा किया था। लेकिन हाल में श्रीलंका में हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज से उन्होंने विश्राम लिया था। 39 वर्षीय सचिन फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए पूरी गंभीरता के साथ जुटे हुए हैं लेकिन यदि लक्ष्मण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास ले लेते हैं तो निश्चित ही मास्टर ब्लास्टर पर भी दबाव बढ़ जाएगा।
सचिन के खाते में 188 टेस्टों में 54.44 के औसत से 15470 रन दर्ज हैं जिनमें 51 शतक शामिल हैं। सचिन ने वनडे में 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में उन्होंने 49 शतक तथा 96 अर्द्धशतक लगाए हैं। यह माना जा रहा है कि सचिन वनडे में भी शतकों का अर्द्धशतक पूरा करना चाहते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें